काफी समय से कंगना रनोट का नाम सोशल मिडिया पर सबसे ज़्यादा चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस है,आये दिन अपने नए नए बयानों के लिए लोगो के बीच चर्चा का विषय बनी रही है,कंगना रनौत बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक है जो सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं,फिलहाल कंगना अपने आने वाली फिल्मो को लेकर चर्चा में है । जिसमे उनकी फिल्म धाकड़ भी है। जिसकी शूटिंग उन्होंने कुछ समय पहले ही शुरू की है।
हाल ही में कंगना रनौत ने बताया कि एक अभिनेत्री के तौर पर उनको किस चीज से सबसे ज्यादा डर लगता है। कंगना रनौत ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि, भाई भतीजावाद और मूवी माफिया के बीच एक अभिनेत्री होने के तोर पर सबसे भयानक चीज नाइट शिफ्ट में काम करना है। अभिनेत्री ने कहा कि जब सूरज उग रहा होता है तब आप सोते है। अभिनेत्री ने कहा कि वो इस बात का इंतजार कर रही है कि कब उनकी बॉडी को इसी आदत पड़ेगी। अभिनेत्री कंगना रनौत के अनुसार नाइफ शिफ्ट में काम करने से उनको काफी बदलाव का सामना करना पड़ रहा है।
इसके अलावा वो अपने बैनर तले एक फिल्म का निर्माण करने वाली है। जिसकी कहानी अयोध्या पर आधारित है। सिर्फ इतना ही नहीं कुछ समय पहले ही कंगना रनौत ने अपनी अगली फिल्म मणिकर्णिका के सीक्वल पर भी काम करने वाली है। यही कारण है कि कंगना रनौत इस वक्त की सबसे बिजि अभिनेत्रियों की लिस्ट में आती है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना की अगली फिल्म ‘थलाइवी’ रिलीज होगी जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म में कंगना तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभा रही हैं। अब वह अपनी अगली फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा कंगना की फिल्म ‘तेजस’ की शूटिंग भी इसी साल शुरू होगी जिसमें वह भारतीय वायु सेना की पायलट का किरदार निभा रही हैं।