आपको बतादे बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपने स्टाइल और फैशन की वजह से जानी जाती हैं और उनकी खूबसूरती की बात की जाए तो वह भी कि सी से कम नहीं करीना कपूर अकसर लाइमलाइट में रहती हैं. करीना कपूर अपनी फ्रेंड अमृता अरोड़ा की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए,और जो बैग लिए हुई थी. उसके क़ीमत अगर बताएं जाए तो आप लोग भी हैरान रह जाएंगे. उसकी कीमत है 2 20,968 है.आपको बता दें करीना कपूर की बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा की बर्थडे पार्टी में सभी शामिल हुई उनकी टोली की जितनी भी गैंग है. जिसमें करिश्मा कपूर मलाइका अरोड़ा मनीष मल्होत्रा करीना कपूर आदि शामिल हुए. करीना कपूर ने बहुत खूबसूरत कफतन पहना हुआ था,जिसकी कीमत ₹24000 है,का बगरू कफतन पर बीट्स का वर्क हुआ है. इस पर मेटलिक धागों, मोतियों सेकवें की काढ़ाई की गई है.
आपको बता दें एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अमृता अरोड़ा के बर्थडे की पिक्स शेयर की है.उस पिक में करीना कपूर ने बहुत स्टाइलिस्ट कफतन पहने हुए है जिस पर बीट्स वर्क हुआ रखा है और बहुत ही खूबसूरत दिख रही हैं करीना कपूर करीना कपूर का न्यू हेयर स्टाइल भी उनके फैंस को काफी पसंद आया है. करीना कपूर के फेस पर प्रेगनेंसी गिलो साफ दिख रहा है करीना कपूर ने ब्राउन हाई हील्स पहन रखी है, मेटलिक ब्राउन हूप एयररिंग पहन रखे हैं. साथ ही ब्राउन गॉगल्स लगाकर अपने लुक को और भी चार चांद लगा दिए हैं. फोटोस में करीना कपूर के फैंस को करीना कपूर की हेयर स्टाइल और ड्रेस सब ही बहुत पसंद आ रहा है.
बताफे अमृता अरोड़ा ने बिस्सनेस मन शकील लद्दाक से शादी करने के बाद एक्टिंग करना छोड़दिया.अपने परिवार में दोस्तों के साथ अपनी लाइफ एन्जॉय कररही है. आपका बताते हैं मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, बिज़नेस वूमेन नताशा पोनावाला की अच्छी दोस्त है.इस ग्लैमरस लुक को सोशल मीडिया पर अक्सर देखा जाता है.
