आज हम आपको कार्तिक आर्यन के बारे में बात करने जा रहे हैं. कार्तिक आर्यन बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और कॉमेडी की वजह से फेमस हैं. लेकिन पिछले वर्ष वह सारा अली खान के साथ डेट करने वजह से चर्चा में थे. अब हम आपको बता दें कार्तिक आर्यन का नाम इस वर्ष जानवी कपूर के साथ जोड़ा जा रहा है.और इतना ही नहीं दोनों के रिश्ते में साथ होने रिलेशनशिप की खबरें खूब ज्यादा वायरल हुई है सोशल मीडिया पर.और यह खबर जब वायरल हुई सोशल मीडिया पर तब कार्तिक आर्यन और जाने का बोल गोवा में एक साथ स्पॉट किए गए,दोनों गोवा में छुट्टियां मनाने के लिए साथ में गए थे.
हम आपको बता दें यह खबर सामने आई है कि जानवी कपूर और कार्तिक आर्यन ने एक दूसरे को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. पता नहीं हम कह नहीं सकते क्या हुआ दोनों के बीच या तो छोटी मोटी बात पर मनमुटाव चल रहा है या फिर दोनों ने एक दूसरे को अलविदा कह दिया है.और आपको बता दें खबर यहां तक है कि इनके कुछ फैंस पेजेस पर यह तक शेयर कर दिया कि जानवी और कार्तिक ने एक-दूसरे को ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया है.लेकिन हम आपको बता दें कि यह खबर सिर्फ और सिर्फ अफवाह लग रही है क्योंकि कुछ फैन पेजेस ने अपने पेज से शेयर करते हुए कहा है कि यह सिर्फ एक अफवाह है.
हम आपको बता दें कार्तिक आर्यन और जानवी कपूर फिल्म दोस्ताना 2 में साथ दिखाई देंगे और इस फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन से पहले ही शुरू हो चुकी थी लेकिन लॉकडाउन के चलते इसकी शूटिंग को रोकना पड़ा उसके बाद फिर से मेकर्स ने शूटिंग को शुरू कर दिया है.
source.https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/news+track-epaper-newstrac/to+kya+ho+gai+jahnavi+kapur+aur+kartik+aaryan+ki+ladai+kiya+ekduje+ko+anapholo-newsid-n249690708?s=a&uu=0x1997cf9393abe3a3&ss=pd&fbclid=IwAR1MOPbNg-ohu16VF0jWwQuIe6KmhJhlfGO-Z_Q8tddf-x_Qo1-Bka1TtVw
