बालीवुड ने रिलेशनशिप में रहना आम बात हो गई है.अभिनेता ओर अभिनेत्रिया अकसर दिख जाते है.हाल ही में सबसे हॉट जोड़ी कहीं जाने वाले कटरीना कैफ ओर विक्की कोसल की सोशल 2पर छाई हुई है.लेकिन आपको जानकारी दे दे इस बारे में कैटरीना कैफ ने कभी भी खुलकर बात नहीं कि है.उनके फैंस इस बात को मान बैठे है कि वो दोनों एक दूसरे को डेटिंग कर रहे है.लेकिन अब ये देखना होगा कटरीना कैफ ओर विक्की कोसल के बीच का रिश्ता कब तक छुपा रहता है.
विक्की कोसल ओर कटरीना कैफ के बीच की नजदीकियां को कई बार मीडिया ने स्पॉट किया है.लेकिन कभी भी कटरीना कैफ ने माना नहीं है.अभी सुर्खियों ने आने की वजह न्यू ईयर सेलिब्रेशन है.अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपनी बहन इलाबेल केफ के साथ फोटो शेयर की.जिसमे वो एक रिसॉर्ट में अपनी बहन के साथ एंजॉय करती दिख रही थी.दोनो बहुत खुश लग रहे थे.यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है.
View this post on Instagram
अभिनेता विक्की कोसल अपने भाई के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन की फोटो भी शेयर की.फैंस ने दोनो फोटो को मिलाकर बताया की दोनो फोटो एक ही रिसॉर्ट की है.बताया जा रहा है कटरीना ओर उनकी बहन भी विक्की कोसल भाई के साथ घूम रही है.यह दोनो एक दूसरे को डेट कर रहे है.आपको बता दे कटरीना कैफ के घर पर विक्की कोसल को क्रिसमस में देखा गया था.बताया जा रहा था कि दोनो बहुत नजदीक आ रहे है.
View this post on Instagram
कटरीना कैफ क जन्म 16 जुलाई 1983 को हुआ है.कटरीना कैफ बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पैड एक्ट्रेस है ओर उन्होंने अपने आप को बॉलीवुड में स्थापित कर दिया है.बॉलीवुड में डेब्यू 2003 में किया था.उनकी पहली फिल्म बूम बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी.यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.2005 में मैने प्यार क्यों किया फिल्म में कटरीना कैफ की पहली हिट फिल्म साबित हुई.इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा.कटरीना कैफ ने अपने अभिनय से सबको दीवाना कर दिया है.कटरीना कैफ ने टाइगर जिंदा है,जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, बॉडीगार्ड,धूम 3 आदि फिल्म में काम किया जो सुपरहिट फिल्म थी ।