कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल पिछले साल 9 दिसंबर को राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट बड़वारा में एक हिंदू विवाह समारोह के बाद शादी के बंधन में बंध गए थे.कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी को लेकर सोशल मीडिया पर कई दावे किया जा रहे हैं.कई दावों में तो ये तक कहा गया कि एक्ट्रेस 2 महीने प्रेग्नेंट हैं.कैटरीना के प्रेग्नेंट होने की खबरों पर उनके पति विक्की कौशल की ओर जवाब हैकुछ दिन पहले कैटरीना कैफ मुंबई एयरपोर्ट पर बहुत ढीला-ढाला सलवार-कुर्ता पहने हुए स्पॉट हुई थीं.
View this post on Instagram
उनके इस लुक के बाद से सोशल मीडिया पर कैटरीना के प्रेग्नेंट होने का दावा किया जाने लगा था.अब विक्की कौशल के प्रवक्ता ने इन खबरों पर बयान जारी किया है.खबर के मुताबिक, प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए विक्की के प्रवक्ता ने कहा है कि इनमें कोई सच्चाई नहीं है.यह रिपोर्ट झूठी है.यह एक अफवाह है
रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना कैफ की टीम ने भी इन सभी दावों को झूठा बताया है.इसके साथ ही कहा है कि कैटरीना प्रेग्नेंट नहीं हैं.कैटरीना कैफ इस वक्त पति और एक्टर विक्की कौशल के साथ न्यूयॉर्क में हैं.एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने मस्ती भरे पलों की तस्वीर भी शेयर की थी.इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था- ‘सभी चीजों का घर…मेरा फेवरेट प्लेस
View this post on Instagram
इससे पहले कैटरीना ने सोशल मीडिया पर विक्की साथ पूल की तस्वीर शेयर की थी.इस तस्वीर में कैटरीना विक्की के साथ पूल में व्हाइट रंग की मोनोकिनी पहने नजर आई थीं.इस तस्वीर को शेयर कर कैटरीना ने कैप्शन में लिखा था- ‘मैं और मेरा.’ एक्ट्रेस की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.कैटरीना और विक्की ने पिछले साल शादी के बाद अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था.शादी के बाद से कैटरीना और विक्की दोनों हर मौके की अपने फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे है. दोनों एक दूसरे के साथ जमकर टाइम स्पैंड कर रहे हैं साथ ही अपने इन खूबसूरत पलों की फोटो भी फैंस के साथ साझा कर रहे हैं.
