भारतीय टेलीविजन पर कई ऐसे शोज़ आते हैं जिसे देखने के लिए दर्शक अपना कीमती समय निकालते हैं और बेहद दिलचस्पी से इन प्रोग्राम्स को देखते हैं काफी सारे रियलिटी शो डांसिंग सिंगिंग शो नेशनल टीवी पर आते हैं और अपनी लोकप्रियता से सबके पसंदीदा प्रोग्राम बने है आज के इस लेख में हम एक ऐसे टीवी शो के बारे में बताने जा रहे हैं जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बताते हैं पूरी खबर आपको हम बात कर रहे हैं.
छोटे पर्दे मशहूर रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 13 इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है इस शो में जितने भी कंटेस्टेंट आते हैं वे अपने निजी जीवन के बारे में भी अपने संघर्ष के बारे में बात करते हैं, वही इस शो को होस्ट कर रहे महानायक अमिताभ बच्चन भी हमेशा संतुष्टि के निजी जीवन और उनकी संघर्ष के बारे में बात करते हैं ऐसे में केबीसी मैं आई एक महिला कंटेस्ट श्रद्धा खरे ने अपने जीवन से जुड़ी कुछ निजी बातें शो में बताई जिसकी वजह से यह शो मुसीबत में आ गया है .
चलिए बताते हैं पूरी बात हुआ कुछ यह कंटेस्टेंट श्रद्धा खरे ने अपने पति को दुर्व्यवहार का अपराधी बताया उनको घरेलू हिंसक बताया और शो में अमिताभ बच्चन के सामने भी कई सारी बातें करी पति की यह सब सुनकर श्रद्धा की पति ने अपनी पत्नी और सोनी टीवी पर मुकदमा कर दिया,
आपको पता दे मुकदमा दर्ज करने वाले का नाम विनय खरे है जिन्होंने 20 सितंबर को सोनी टीवी पर भेजे गए कानूनी नोटिस की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की साथ में वो लिखते हैं मेरी पत्नी केबीसी की हॉट सीट पर और अंडर ट्रायल केस में उसने मुझे बदनाम इसमें मैंने नोटिस भेजा श्वेता खरे ने नेशनल टीवी पर सबको अपनी कहानी बताई उनके पति अभी सपोर्ट नहीं करते दोनों के बीच रिश्ते काफी खराब हो गए जिसके चलते उन्हें कोर्ट तक जाना पड़ा इस दौरान महिला अंडर ट्रायल केस के बारे में बताते हुए कुछ भावुक हुई,
वही महिला के सामने बैठ अमिताभ बच्चन सारी बातें खामोशी से सुनते रहे लेकिन समस्या को जब खड़ी हुई जब यह शो टेलीकास्ट हुआ सब श्रद्धा के पति ने चैनल के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर दिया श्रद्धा के पति की सुनी तो वे कहते हैं अपनी पत्नी को अंतप्रेनोर बनाने के लिए अपनी पूरी कमाई लगा दी और आज एक इंटरनेशनल बिजनेस चला रही है और मैं उनके द्वारा किए गए केस के कारण बेरोजगार हूं जगह-जगह कोर्ट मुझसे मुआवजा मांग रही है ।