बॉलीवुड इंडस्ट्री में प्यार रोमांस ओर किस सीन होना एक आम बात है.आज के समय में बॉलीवुड की हर फिल्म में ऐसे सीन एक कॉमन बात हो चुके है.अभिनेता ओर अभिनेत्री इन सीन को करने के लिए मना नहीं करती है क्योंकि उनका मानना होता है कि ये एक फिल्म का पार्ट है.आज के दौर में अगर फिल्म में ऐसे किसिंग सीन या रोमांस सीन नहीं दिखाते है तो यह फिल्म दर्शको को पसंद नहीं आती है.इसलिए सामान्यत हर फिल्म में किसिंग ओर रोमांस के सीन को फिल्माया जाता है.लेकिन क्या आप जानते है बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियां ऐसी है जो फिल्म में आने वाले किसिग सीन को लेकर काफी सख्त है और उस फिल्म के डायरेक्टर को मना कर देती है.यह अभिनेत्रियां बॉलीवुड में अपने अभिनय के दम पर स्थापित है और इनकी फैंस फॉलोविंग भी अच्छी खासी है.चलिए देखते है बॉलीवुड की ऐसी 2 अभिनेत्रियों के बारे में जो फिल्मी में किसिंग सीन के लिए मना कर देती है–
1.सोनाक्षी सिन्हा–
सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्री मानी जाती है.उन्होंने बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड जीता था.उन्होने बॉलीवुड में कदम सलमान खान के साथ बनी फिल्म दबंग में रखा था.जो उनके करियर की सबसे हिट फिल्म साबित हुई.सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड के एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी है.आपको बता दे सोनाक्षी सिन्हा फिल्मों में किसिंग सीन के लिए मना कर देती है.इसके पीछे उनका कहना है कोई निजी कारण है.
2.तमन्ना भाटिया–
तमन्ना भाटिया खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं है.उनकी खूबसूरत लुक ओर बेहतरीन फिट बॉडी सभी फैंस को दीवाना बना चुकी है.तमन्ना भाटिया ने बॉलीवुड में डेब्यू 2005 में फिल्म चांद सा चेहरा तेरा से कि थी.उसके बाद उन्होंने साउथ इंडियन फिल्म में काम करना शुरू कर दिया था.उनकी सबसे हिट फिल्म बाहुबली थी.उनके अभिनय को सभी पसंद किया.इस फिल्म में पूरे भारत में उनको मशहूर कर दिया था. लेकिन आपको बता दे तमन्ना भाटिया फिल्मी में किसिंग सीन के लिए मना कर देती है
