पूरे भारत मे आज किसान आंदोलन हो रहे है.किसान आंदोलन व्यापक स्तर पर हो रहा है.अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी किसान आंदोलन की आवाज़ सुनाई दे रही है.देश के अन्नदाताओं को सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि बिल का विरोध कर रहे है.किसान आंदोलन मुख्यत पंजाब और हरियाणा में हो रहा है.
पिछले 2 महीने किसान अपनी मांगो को लेकर आंदोलन कर रहे थे.लेकिन सरकार उनकी सुन नहीं रही थी.आखिरकार देश के किसानों को मजबूर होकर अपनी खेत खलियान छोड़कर दिल्ली की सड़को पर धरना देना पड़ा.जब किसान ने दिल्ली कूच किया तो सरकार ने बातो को दौर शुरू किया लेकीन अभी तक इसका कोई हल नहीं निकला है.
किसान आंदोलन में देश के 30 से अधिक किसान संगठन शामिल है.ओर उनका जमावड़ा दिल्ली की ओर जाने वाले नेशनल हाइवे पर लगा हुआ.देश व्यापी किसान आंदोलन में कई सेलिब्रिटी ओर खिलाड़ी शामिल हो रहे है.आज हम देश की अर्थव्यवस्था की बात करे या देश में खाद्य सुरक्षा की तो किसान सर्वोपरि है.अगर देश का अन्नदाता ही सुखी नहीं है तो देश में अनाज कहा से आयेगा.किसान आंदोलन से पूरा देश एकजुट होकर नए कृषि बिल का विरोध कर रहा है.
केंद्र सरकार की इस बारे में राय है कि किसानों को बड़गलाया जा रहा है.उन्हे भर्मित किया जा रहा है.ये नया कृषि बिल कानून किसानो के हित में है.इससे किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी.किसान आंदोलन को लेकर बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार अपनी टिप्पणियां दे चुके है.लेकिन एक एक्ट्रेस ने भारतीय किसान आंदोलन पर टिप्पणियां करना महंगा पड़ गया और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रॉल का सामना करना पड़ा.यह एक्ट्रेस भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के है.
उनकी टिप्पणी से भारतीयो ने जमकर गुस्सा निकाला.पाकिस्तानी अभिनेता हमजा अली अब्बास ने किसान आंदोलन के ऊपर ट्विट करते हुए कहा कि “में भारत में आंदोलन कर रहे किसानो का हृदय से सम्मान करता हूं” आपको बता दे हमजा अली अब्बास भारत के खिलाफ आपतिजनक भाषण दे चुके है.इस ट्विट पर भारतीय यूजर ने लिखा कि हम भारतीय समर्थ है अपना आंतरिक मामले संभाल सकते है.एक यूजर ने लिखा कि कभी पाकिस्तान के किसानों के बारे में भी अपनी राय रखे हमजा अली अब्बास साहब.हमजा अली अब्बास अपने बयानों से हमेशा ट्रॉल होते रहते है.
