वैसे तो बॉलीवुड मे हर रोज़ नयी खबरों से पाला पड़ता रहता है. सोशल मीडिया पर आये दिन कभी फिल्मो के बारे मे तो कभी किसी एक्टर के जीवन मे हो रही गतिविधियों को लेकर चर्चा बनी रहती है,आज हम आपके लिए ऐसी ही एक खबर लेकर आये है, एक ऐसा अभिनेता जिसको लोग साधारण हीरो समझते है. परन्तु वो कोई मामूली अभिनेता नही है. वो तो बच्चन परिवार का दामाद है.
जी हा हम आज एक ऐसे कलाकर के बारे मे बताने जा रहे है.जो बच्चन परिवार के दामाद है, हम बात कर रहे है. फ़िल्म अभिनेता कुणाल कपूर की. ये जानकर आपको भी थोड़ा शॉक्ड लगा होगा की आखिर ये कैसे बच्चन परिवार के दामाद है? जी हा ये सच है, मगर इन्होने ज़्यादा फिल्मे नही की. मगर इनकी लोकप्रियता काफ़ी है. एक तो यह एक अभिनेता है. दूसरे बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के दामाद है. बॉलीवुड मे इससे बड़ा नाम मिल ही नही सकता. किसी को भी जिसका नाम अमिताभ बच्चन के परिवार से जुड़ जाये.
वैसे तो कुणाल ने ज़्यादा फिल्मे नही की है. सोशल मीडिया द्वारा ज्ञात होता है की कुणाल कपूर अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ की बेटी के पति है. तो इस तरह अमिताभ के दामाद भी हुए. लेकिन वैसे तो कुणाल का फ़िल्मी सफर बहुत छोटा था. लेकिन लोग इन्हे आज भी याद करते है. वैसे कुणाल द्वारा निभाए गये किरदार काफ़ी दमदार रहे है. आपको बता दे कुणाल की डेब्यू फ़िल्म मीनाक्षी थीं.
इसके अलावा ”रंग दे बसंती” देश भक्ति पर बनी थीं. रंग दे बसंती मे कुणाल द्वारा निभाया गये किरदार को लोगों की काफ़ी सराहना मिली थीं. फिर सोशल मीडिया पर यह चर्चा रही की कुणाल अमिताभ बच्चन की भतीजी नैना बच्चन को डेट कर रहे है. तब भी इन्होने काफ़ी सुर्खिया बटोरी थी ।