साल 2020 में कुछ चीज़े बहुत अधिक चर्चा में रही है,इनमे से एक है पहाड़ी गर्ल कंगना रनोट,कंगना इस साल अपने बयानों को लेकर खासी चर्चा में रही है, अभिनेत्री कंगना रनौत सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहने वाली कलाकारों में से एक हैं। दरअसल कंगना हर एक मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं,और यहाँ कई बार वो ट्रोल भी हो जाती है, हाल ही में कंगना ने अपनी मां के बर्थडे के खास मौके पर ट्विटर पर एक स्पेशल मैसेज पोस्ट किया है।
कंगना ने अपनी मां के बर्थडे के खास अवसर पर कई सारी फोटोज शेयर की हैं। ये फोटोज उनके भाई अक्षत रणौत के शादी के समय पर ली गई थीं। कंगना ने मां के साथ फोटोज पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘हमारे बर्थडे पर वह सुबह जल्दी उठती थीं, ढेर सारे लजीज व्यंजन बनाती थीं।
भव्य पूजा का आयोजन करती थीं। अपनी शादी की ज्वैलरी पहनती थीं और गदगद होकर घूमती थीं। गाने गुनगुनाती थीं, जैसे उनके शरीर का कोई वजन ही नहीं है। उनके जन्मदिन पर जब मैंने पूछा कि हम क्या कर सकते हैं तो उन्होंने कहा- मैं मां हूं, बच्चा नहीं। हैप्पी बर्थडे मां।’
अभिनेत्री के भाई की शादी अभी कुछ वक्त पहले ही उदयपुर में हुई थी। इन तस्वीरों में कंगना अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में उनके माता-पिता साथ में दिखाई दे रहे हैं। दूसरी फोटो में वो बहन रंगोली चंदेल के बेटे को गोद में लिए बैठी हैं। तीसरी फोटो में वो रंगोली और अपनी भाभी के साथ नज़र आ रही हैं।
इन फोटोज को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा- ‘बीते दिन अपनी फैमिली के साथ हाइकिंग की। बहुत ही शानदार अनुभव रहा। मेरी भाभी इंस्टाग्राम क्वीन हैं, क्योंकि उन्हें सारे फिल्टर्स के बारे में जाकनारी हैं। उन्होंने मुझे इन फिल्टर्स को इस्तेमाल करना भी सिखाया।