शाहिद कपूर एक जाने-माने एक्टर है.और उनके चाहने वालों की लंबी कतार है. शाहिद कपूर ने अब तक के अपने कैरियर में कई शानदार फिल्मो मै अभिनय किया है. शाहिद कपूर का एक टाइम में अपनी को-स्टार के साथ अफेयर भी रहा है. लेकिन उन्होंने अपना जीवन साथी मीरा राजपूत को चुना. शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत का फिल्मों से भले ही कोई लेना-देना ना हो.परंतु बॉलीवुड की फेमस स्टार वाइफ में उनकी गिनती आती है.
आपको बतादे मीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई है. इन दिनों मीरा आए दिन अपनी फोटोस आदि फैंस के लिए शेयर करती रहती है.मीरा की अदाओं को चाहने वाले काफी पसंद भी करते हैं. मीरा अपने स्टाइल और फैशन के लिए भी काफी फेमस है. ऐसे में मीरा ने मंडे की सुबह दो फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसमें अलग-अलग पोज़ देती नजर आ रही है.
वही कुछ समय पहले मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम पर एक बार फिर से फैंस के लिए फोटो शेयर की मीरा ने दो फोटो को शेयर कि है. इन फोटोज में मीरा मेकअप चेयर पर बैठी नजर आ रही है. फोटो में देखेंगे कि मेरा मेकअप और हेयर करवाती नजर आ रही है. इन फोटोस में शाहिद की वाइफ ने ब्लैक कलर की स्पेगेटी टॉप और ब्लू डेनिम जींस पहनी हुई है.वह बालों को खोले हुए हैं.और वह हमेशा की तरह से इस बार भी अपने इस लुक मै बहुत प्यारी लग रही है. इसके साथ ही मीरा की एक फोटो तो स्माइल करती हुई है.और दूसरी थोड़ी फ्राउन वाली लग रही है.
इन दोनों फोटो को शेयर कर मीरा ने खास कैप्शन में लिखा है कि आपका मंडे मूड कैसा है. इस पर किसी फैंस ने लिखा पहला तो किसी ने लिखा बिलकुल आप जैसा है.ऐसे में अब एक्टर की वाइफ की यह फोटोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
इससे पहले हाल ही में मीरा ने एक शॉर्ट ड्रेस की फोटो शेयर की थी.और बताया था कि कोरोना के आने के पहले के छुट्टी के दिनों को कितना मिस कर रही है.
यह फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत अपने ग्लैमरस अवतार के लिए फेमस है.शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से अरेंज मैरिज की थी.दोनों की शादी 2015 में हुई थी.अब दोनों के दो बच्चे हैं.बेटी निशा और बेटा जैन.मीरा की फोटोज का अब फैंस भी काफी इंतजार करते हैं.
