मेरठ के मैट्रेस का कारोबार करने वाले पवन सिंगल के घर से मेरठ के मिशन कम्पाउंड एरिया मे दो दिन पहले कतिथ रूप से करीब ४० लाख की चोरी हुए थी .सदर पुलिस ठाणे के इंचार्ज दिनेश बघेल ने बताया बैग मे ज्वेलरी के अलावा १४ लाख नकद रूपए भी थे ,ज्वेलरी का मूल्यांकन करना अभी बाक़ी है .आज के दौर मे जहा इतनी आर्थिक तंगी का दौर चलरा है और ऐसे मे घर की छत पर लाखो रूपए मिलजाए ,तो किसी के भी पैरो तले ज़मीन खिसक जाए ,ये कोई कहानी नहीं है ये एक हकीकत है .ये मेरठ के एक परिवार को अपने घर की छत पर गहनों और नोटों से भरे दो बैग्स मिले .परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना देदी .
NBT की खबर के अनुसार ,मेरठ के मिशन कम्पाउंड एरिया मे दो दिन पहले ही मैट्रेस का वैवसाए करने वाले पवन सिंगल के घर से करीब ४० लाख की चोरी हुई थी .सदर पुलिस थाने के इंचार्ज दिनेश बघेल ने बताया बेग मे ज्वेलरी के अलावा १४ लाख रूपए भी मिले अलग से थे ,और अभी ज्वेलरी का मूल्यांकन करना बाक़ी है .
वारदात की अगली सुबह पवन के पडोसी वरुण शर्मा के घर की छत पर दो बैग्स पाए गए ,NBT के अनुसार वरुण ने बताया मैंने अपनी छत पर दो बैग्स देखे तब मुझको शक हुआ ये चोरी का माल है तभी तुरंत मैंने पुलिस को सूचना दी .ऐसा लगता है चोर ने चोरी का माल मेरी छत पर ही छोड़ दिया ,ताकि बाद मे वापस ले जासके .
बताया जारहा है ये चोरी एक नौकर द्वारा की गए है जिसका नाम राजू नेपाली है .जो दो साल पहले पवन के घर से नौकरी छोड़कर जाचुका था और हाल ही मे वापिस लौटा था .और वो घर के विषय मे सब जानता था .चोरी करने के बाद नेपाली वहां से फरार होगया ,और भागते समय वो CCTV मे कैद होगया था .उसने लौटते वक़्त उसे पकड़ने वाले चौखिदार से भी हिस्सा बाटने की भी बातकी .
फिलहाल पुलिस ने गहने बरामद करलिए है .और चौखिदार को हिरासत मे लेलिया है .पुलिस को दिए बयान मे सिंघल ने बताया मे सभी समान की लिस्ट बनाऊंगा और फिर शिकायत दर्ज कराऊंगा .