एक दिलचस्प अदाकारा जिसके चर्चे पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है. जिसकी मोहक मुस्कान. कातिलाना अंदाज़ होश उड़ा दे वो और कोई नही बल्कि सुपर स्टार माधुरी दीक्षित है. जिन्होंने लाखो लोगों को अपना दीवाना बनाया. माधुरी के फैंस की कोई तादाद नही है. जितना लोग उनकी खूबसूरती को पसंद करते है उतना ही उनकी एक्टिंग को भी. बॉलीवुड में धक्धक् गर्ल माधुरी दीक्षित ने अनगिनत फिल्मो में काम किया,वो एक अच्छी अभिनेत्री ही नहीं बल्कि अच्छी माँ अपत्नी भी है,माधुरी ने अपने जीवन में सभी चीज़ो को पूरी अहमियत दी है, ब्यूटी और ब्रेन का ये कॉम्बिनेशन बेहद कमाल का है, माधुरी ने अधिकतर सभी सुपर स्टार के साथ काम किया उनके फ़िल्मी ग्राफ मे सारी सुपर हिट फिल्मे और सुपर हिट हीरो रहे है. माधुरी एक अच्छी एक्टर के साथ साथ डांसर भी है. उनको भरत नाट्टियम भी आता है.
उनका फ़िल्मी कारिअर काफ़ी शानदार रहा है. दर्शकों को उनकी मोहक मुस्कान सिनेमा हॉल तक ले आती है. माधुरी का नाम काफ़ी सारे अभिनेता के साथ जुड़ा है, ऐसा ही कुछ मिथुन चक्रवर्ती के साथ भी हुआ, वो भी उनकी कातिल मुस्कान के पीछे दीवाने हो गये. और फिर मिथुन दा के साथ क्या हुआ बताते है आपको. दरअसल माधुरी और मिथुन का ये सिलसिला जब शुरू हुआ तब माधुरी के सेकेट्री रिक्कू राकेश नाथ के माधुरी के सारे काम की डिटेल में रखते थे. वे माधुरी के लिए निर्मातओं के चककर तो लगाते थे. साथ ही एक्टर्स के भी. क्योंकि वे हीरो की पीछे पड़ जाते की माधुरी को ही अपनी फ़िल्म मे ले.
रिक्कू ने माधुरी के फोटो मिठ्ठन दा को दिखाई पहले नज़र में ही माधुरी मिथुन को भा गयी,और उन्होंने माधुरी को फिल्म में ले लिया,इतना ही नहीं अब मिथुन चक्रबोर्ती माधुरी को काफी पसंद करने लगे थे, जिसके चलते उन्होंने माधुरी को फिल्म प्रेम प्रतिज्ञा,और इलाका में साइन कर लिया,इसके अलावा भी कई फिल्मो में माधुरी दीक्षित को ले लिया.
इधर माधुरी की फिल्म ”तेज़ाब” सुपर हिट हो गयी,और माधुरी रातोरात स्टार बन गयी,फिर क्या था माधुरी ने सबसे पहला काम ये किया की उन्होंने मिथुन से दूरी बना ली,जितनी भी फिल्मे साइन की थी,वो डेट का बहाना बनाकर उन्हें छोड़ने लगी । ये मिथुन दा के लिए बहुत शॉकिंग का अब वो समझ गए थे,की माधुरी ने उनका इस्तेमाल किया था ।
