नागिन फैम मौनी रॉय इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा मे हैं मौनी के बारे मे आपको बता दे की उन्होंने फ़िल्म गोल्ड से डेब्यू किया हैं सूत्रों की माने तो मौनी की शादी दुबई बेस्ड एक बेंकर से हो रही हैं वैसे मौनी के बॉयफ्रेंड का नाम सूरज नांबियार हैं और यह कपल जल्दी ही शादी करने जा रहा हैं मौनी और सूरज ने वैसे अभी तक ऑफिशयल नही किया हैं टाइम्स ऑफ़ इंडिया के रिपोर्ट के जरिये बताया जा रहा हैं की सूरज का परिवार मौनी के परिवार के काफ़ी करीब हैं अब यह कपल शादी करके इसे नये रिश्ते मे बदलना चाहते हैं मौनी रॉय अक्सर वेकेशन पर दुबई जाती हैं.
यहां विज़िट करना एक्टर्स काफ़ी पसंद करती हैं और आये दिन वे अपनी हॉलिडे के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती नज़र आती हैं आपको बता दे एकता कपूर के सीरियल नागिन से मौनी ने घर घर मे अपनी जगह बनायीं हैं और उनको फिल्मो के ऑफर आने लगे मौनी रॉय ने अपना डेब्यू अक्षय कुमार के साथ शुरू किया और यह फ़िल्म 100 करोड़ के क्लब मे शामिल हुई हैं,
मौनी की अपकमिंग फिल्मो की बात करे तो उनकी फ़िल्म रणवीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ ब्रह्मास्त्र आने वाली हैं जिसमे अमिताभ बच्चन भी नज़र आएंगे. मौनी ने एक छोटे पर्दे से शुरआत की और आज एक सफल अभिनेत्री के रूप मे काम करके वाह वही लूट रही हैं ।
मौनी का बोल्ड अवतार लोगों को बहुत पसंद आ रहा हैं,मोने के कई हॉट नंबर काफी फेमस हुए है,और उनके फेन्स उनकी की काफी सराहना की है, उनकी गिनती हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस मे आती हैं मौनी ने अपनी डांसिंग से लोगों का दिल जीत लिया हैं मौनी ने अपने ऐक्टिंग कॅरियर मे काफ़ी पहचान बना ली हैं एक छोटे से पर्दे से वो बड़े पर्दे तक का एक शानदार सफऱ तय किया हैं ।
