आज टाटा कंसलटेंसी सर्विस सबसे बड़ी आईटी कंपनी बनने के बावजूद मार्केट में गिरावट के बाद पीछड़ गई हो लेकिन देश की सबसे बड़ी कंपनी बनने का ताज रिलायंस को पछाड़कर पहन ही लिया असल में सोमवार को रिलायंस के शेयर में 5:30 बजे गिरावट देखने को मिली इसके बाद कंपनी के मार्केट में भारी गिरावट आई इसी कारण से टीसीएस को फायदा मिला टीसीएस के शेयर में भारी गिरावट के बावजूद टीसीएस मार्केट कैप में देश की सबसे बड़ी मूल्यवान कंपनी बनी.
रिलायंस के शेयर में ज्यादा मुनाफावसूली….
शुक्रवार को रिलायंस ने तिमाही नतीजे पेश किए नतीजों के बाद मुनाफावसूली की गहराई बाजार बंद होने तक कंपनी का शेयर 5. 36% नीचे बंद हुआ शेर का भाव 1939.70 पर बंद हुआ शेअर की शुरुआत 2052 पर हुई कारोबार के दौरान 1932.20 के निचले स्तर तक पहुंचा.
कंपनी का मार्केट कैप 69 हजार करोड़ कम हुआ…
कंपनी के मार्केट केप में भारी गिरावट देखने को मिली पिछले हफ्ते जो इजाफा हुआ वह इस हफ्ते साफ हो गया फ्रांस के शेयर में गिरावट के बाद मार्केट कैप 69702.15 करोड़ का नुकसान हो गया पिछले हफ्ते 1000 करोड़ का फायदा हुआ था जबकि आज कंपनी का मार्केट कैप1229661.32 करोड़ रह गया पिछले हफ्ते 1299363.47 करोड रुपए था .
. टीसीएस बनी देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस….
टीसीएस बनी देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस के शेयर में गिरावट से आईटी कमेटी से इसका फायदा मिला टीसीएस मार्केट कैप के लिहाज से सबसे बड़ी कंपनी बन गई है दोनों के मार्केट कैप में मामूली अंतर है टीसीएस का मार्केट कैप12,34,609.62 करोड़ रुपए रिलायंस से ₹5000 करोड़ रुपए ज्यादा है किस चीज के शेयर में आज तेजी थी टीसीएस का शेयर 3,345.25 पर साल की ऊंचाई पर बंद हुआ बाजार के बंद होने के वक्त शेअर 0.40 नीचे जाकर 3290.20 रुपए रह गया.