तारक मेहता का उल्टा चश्मा बबीता जी,मुनमुन दत्ता को कौन नहीं जानता कई सालों से आ सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एंटरटेनमेंट कर रही हैं दर्शकों को, इतना ही नहीं इस शो के सभी गद्दार अपनी जगह पूरी तरह एंटरटेनमेंट करते हैं दर्शकों को और दर्शकों का बहुत पसंदीदा सीरियल है तारक मेहता का उल्टा चश्मा. इस सीरियल की कॉमेडी का जवाब नहीं शानदार कॉमेडी के साथ इस सीरियल के किरदार अपना अभिनय दिखाते हैं. और यह शो टीआरपी के नजरिए से देखा जाए तो भी आगे ही रहता है.चौकी कलाकार बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता भी दर्शकों को काफी पसंद है.
तारक मेहता उल्टा चश्मा शो में दर्शकों को बबीता जी और जेठालाल की नोकझोंक बहुत पसंद आती है. आपको बता दें मुनमुन दत्ता की रियल लाइफ में भी काफी बोल्ड हैं.अभी कुछ दिन पहले मुनमुन दत्ता ने अपनी बोल्ड पिक्स सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए हैं जो कि उनके फ्रेंड्स को बहुत ज्यादा पसंद आ रही हैं. इन फोटोस में मुनमुन दत्ता ने गोल्डन शिमर का ड्रेस पहन रखा है, इसके साथ ही बालों को खुला रखा है रेड कलर के इयररिंग्स पहने हुए हैं.और यह लोग को मुनमुन दत्ता पर बहुत सादा सूट कर रहा है और उनके फैंस बहुत ज्यादा लाइक एंड कमेंट कर रहे हैं.इनकी पिक्स पर अब तक 424,453 व्यूस आज चुके हैं. और फैंस उनकी पिक्चर्स पर काफी कमेंट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
मुनमुन दत्ता की इस पिक्चर पर काफी कमेंट व्यूज आए हैं और फैंस ने बहुत से कमेंट करते हुए लिखा, जब ब्यूटी स्टाइल से मिलता है, एक और यूजर ने लिखा स्टनिंग गर्ल,वही एक और यूजर ने लिखा नेचुरल ब्यूटी,वहीं दूसरी और यूजर ने लिखा तेरी आंखो में मुझे प्यार दिखता है,वही दूसरे यूजर ने लिखा टप्पू ने फोटो ली क्या, एक और यूजर ने तो हद ही कर दी मैं आपसे प्यार करता हूं आई लव यू, एक और यूजर ने लिखा मेरा दिल आपके पास है.
1 एपिसोड से इतना कमाती हैं बबीता जी…
View this post on Instagram
तारक मेहता उल्टा चश्मा शो मे किरदार निभाने वाली बबीता जी का यानी मुनमुन दत्ता गोकुलधाम सोसायटी की सबसे खूबसूरत और मॉडर्न महिला हैं. कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर और बबीता कृष्णन अय्यर की बेमेल जोड़ी तो आप अच्छी तरह जानते हैं.आपको बता दें मुनमुन दत्ता को एक एपिसोड के लिए 6000 तक की फीस मिल जाती है.
