आपको बता दे पहले भी कहीं बाहर अनुराग कश्यप का विवादों से नाम जुड़ चुका है ऐसे ही अभी कुछ और खबरें आ रही हैं जैसे-जैसे अनुराग कश्यप विवाद की वजह से चर्चा में है. फिल्म मेकर अनुराग कश्यप के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट बुधवार को कार्रवाई की. अनुराग कश्यप के अलावा तापसी पन्नू फैंटम फिल्म के विकास बहल और मधु मटेना के यहां पर भी छापेमारी हुई.
आयकर विभाग को कंपनी के कामकाज में और लेन-देन में गड़बड़ी का लेकर शक है. यह भी कहा जा रहा है कि अनुराग और ताप्सी के यहां पर वेतन निदेशालय यानी इंफोर्समेंट डायरेक्ट (ED) का भी छापा पड़ सकता है. आपको बता दें अनुराग कश्यप सिर्फ आईटी रेड की वजह से नहीं बल्कि पहले भी अपने बॉस से विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में बनी रहे हैं.
अनुराग कश्यप ने गृह मंत्री अमित शाह को जानवर तो कभी पीएम मोदी को आतंकवादी तक कह चुके हैं। आपको बता दें अनुराग कश्यप के ऐसे 7 विवादित बयानों जिनकी वजह से वह सुर्खियों में आए हैं उन्हें पीएम मोदी को कहा अहंकारी और अनपढ़।
4 जनवरी 2020
CAA/CAB कहीं नहीं जाने वाला है. इनके लिए कुछ भी लेना नामुमकिन है. क्योंकि वह उनके लिए हार होगी। यह सरकार हर चीज को हार जीत में ही देखती है. इनका ईगो ऐसा है कि सब जल जाएगा. राख हो जाएगा लेकिन कभी मोदी गलत नहीं हो सकता। क्यों क्योंकि अनपढ़ लोग ऐसे ही होते हैं।
मोदी सरकार को कहा आतंकवादी…
5 जनवरी 2020
2002 का गुजरात और जो भी वहां हुआ, सौ प्रतिशत सत्य है यह सरकार और उनका रवैया सबूत है इस बात का यह सरकार आतंकवादी थी और है।
अमित शाह को बताया जानवर….
27 जनवरी 2020.
हमारा गृहमंत्री कितना डरपोक है. खुद की पुलिस, खुदी l के गुंडे खुद की सेना खुद की सिक्योरिटी अपनी बढ़ाता है और नीहत्ते प्रदर्शनकारियों पर आक्रमण करवाता है. घटियापन और नीचता की हद है अगर है तो वह है अमित शाह। इतिहास थूकेगा इस जानवर पर. अनुराग कश्यप ने दिल्ली में हुई चुनावी रैली के दौरान सीएए और एनआरसी का विरोध करने पर एक युवक की पिटाई को लेकर यह ट्वीट किया था।
आतंकवादी पैदा कर रही मोदी सरकार…
30 जनवरी 2020
यह सरकार सीधे-सीधे कह रही जय श्री राम और भारत माता की जय बोल के हिंदुत्व के नाम पर जो चाहे करो मरो काटो, हम कुछ नहीं होने देंगे. अब भी शक है सरकार और पार्टी ही आतंकवाद पैदा कर रही है? और कमाल की बात यह है कि इन सभी हिंदुत्व आतंकवादियों को लगता है वह देश भक्त हैं. यह अचीव किया है नरेंद्र मोदी और अमित शाह बीजेपी सरकार ने पिछले 6 सालों में मुबारक हो टुकड़ेटुकड़ेहोभाजपा.
रवि किशन को बताया गंजेड़ी…
19 सितंबर 2020..
अनुराग कश्यप ने कहां कि अब जब वो रवि किशन एमपी बन गए हैं, तो उनको भी छोड़ दिया होगा उन्हें खुद को साफ सुथरा करना पड़ा होगा,लेकिन क्या आप वीड (गांजा )को ड्रग्स में शामिल करेंगे मैं रवि किशन को जज नहीं कर रहा हूं.क्योंकि मैंने कभी भी वीड को कभी (ड्रग्स) की तरह नहीं देखा एब्यूज्ड सही शब्द नहीं है. वो स्मोकआप करते थे।
17 सितम्बर
कंगना राणावत मुंबई में अपना ऑफिस तोड़े जाने को लेकर लगातार ट्वीट कर रही थी. आपको बता दें एक रेट में कंगना राणावत ने खुद को क्षतराड़ी कहा था. इसके जवाब में अनुराग कश्यप ने कहा बस एक तू ही है बहन एकलौती मणिकार्णिका। को लेकर चढ़ जा चीन पे. देखो कितना अंदर तक घुस आए हैं. दिखा दे उनको भी कि जब तक तू है, इस देश का कोई जब तक बाल भी बांका नहीं कर सकता. तेरे घर से 1 दिन का सफर है बस LAC का जा शेरनी जय हिंद.
सही सीन करने के लिए शेमपियन पी ली थी कंगना..
20 सितंबर 2020
अनुराग ने कहा कंगना क्वीन फिल्म के लिए सही सिंह दे पाए इसलिए वह खुद शेमपियन पीती थी. मैंने ऐसा करते हुए देखा है ताकि वो आसानी से एक्टिंग कर पाए। खुद की हिचक मिटाने के लिए कंगना ऐसा करती थी., अनुराग ने कहा शायद उसमें पहले आत्मविश्वास की कमी रही होगी इसलिए उसने शैंपेन का सहारा लिया था ।
