दोस्तों ओलंपिक विजेता नीरज चोपड़ा देश की हीरो बन गए हैं और सब जगह उनका नाम छाया हुआ है, टोक्यो ओलंपिक 2021 में स्वर्ण पदक जीतने के बाद से ही पानीपत के रहने वाले नीरज चोपड़ा सुर्खियों में बने ही हुए हैं। नीरज चोपड़ा ने अपने जीवन में जो कुछ भी हासिल किया है उसके पीछे उनकी अपार मेहनत है. नीरज चोपड़ा को अपनी मेहनत का पूरा फल मिला है, और जब से उन्होंने ओलंपिक जीता है तब से वह अपनी लाइफ को खुल के इंजॉय कर रहे हैं देश भर में वह सब के लिए हीरो बन चुके हैं अभी कुछ समय पहले ही उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने अपने माता-पिता को एरोप्लेन में बिठाने का सपना पूरा किया था अब हाल ही में नीरज चोपड़ा ने अपनी कुछ और तस्वीरें शेयर की है जिसमें वह खूबसूरत शहर दुबई घूम रहे हैं.
नीरज चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं इसलिए मालदीव में बताई जा रही अपनी छुट्टियों के दौरान उन्होंने काफी तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर की और सभी को उनके लिए जताए जाने वाले प्यार के लिए धन्यवाद भी कहा। मालदीव से छुट्टियां बिताने के बाद नीरज चोपड़ा अब दुबई इंजॉय कर रहे हैं.नीरज चोपड़ा भारत के युवाओं के लिए सही मायने में हीरो बन चुके हैं। नीरज चोपड़ा का सम्मान यह केवल उनका ही नहीं बल्कि पूरे देश का सम्मान है।
नीरज चोपड़ा ने द्वारा जिस जैवलिन से टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता है, उस जैवलिन को नीरज चोपड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गिफ्ट किया है। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस जैवलिन की नीलामी कर दी और आपको जानकर हैरानी होगी कि नीरज चोपड़ा का इमेज जैवलिन सबसे अधिक कीमत पर नीलाम हुआ।
नीरज चोपड़ा खूबसूरत शहर दुबई में काफी एन्जॉय कर रहे है, उन्होंने अपनी काफी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने एक स्काईडाइविंग का दी वीडियो शेयर किया है। नीरज चोपड़ा ने स्काईडाइविंग करते हुए वीडियो शेयर किया और उसके साथ ही लिखा कि पहले उन्हें ऐसा करने में बहुत डर लगा था परंतु बाद में बहुत मजा आया। सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा का वायरल होता है वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है।