हर माता पिता का सपना होता है वो अपने बच्चो की बेहतरी के लिए बेहतर से बेहतर स्कूल या कॉलेज या कोचिंग ने प्रवेश दिलवाए.उनकी फीस ज्यादा होने पर भी वो माता पिता अपनी जिंदगी भर की पूंजी को बच्चे की बेहतर शिक्षा में लगा देते है.इसके लिए वे दिन रात एक कर के मेहनत करते है और अपना पेट काट काट कर धन जुटाते है.क्या आपको मालूम है क्या देश का सबसे महंगा स्कूल कोनसा है.जिसमे एक साधारण व्यक्ति के बच्चे पढ़ना मुश्किल है.इस स्कूल को स्टार किड्स स्कूल भी कहते है.क्योंकि यह पर ज्यादातर देश के बड़े सेलिब्रेटी जैसे अभिनेता या उद्योगपति के बच्चे ही पढ़ते है.
इस स्कूल का नाम धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल.यह स्कूल अंबानी परिवार की बहू और देश के सबसे कामयाब ओर सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी पत्नी नीता अंबानी ने स्थापित की है.रिलायंस इंडस्ट्रीज की चेयरपर्सन नीता अंबानी अक्सर अपने लुक और फैशन के लिए सुर्खियों में बनी रहती है.नीता अंबानी अभी अपनी टीम मुंबई इंडियंस के द्वारा आईपीएल सीजन 13 में 5वी बार आईपीएल खिताब जीतने पर काफी उत्साहित है.नीता अंबानी की शादी मुकेश अंबानी से 1985 में हुई थी.उनके निर्देशन में धीरुभाई अंबानी इंटरनैशनल स्कूल की स्थापना 2003 में की गई थी.यह स्कूल 7 मंजिला इमारत में है.यह स्कूल में स्टार किड्स की भरमार है.यहां आईसीएसई,आईजीजीएसई और आईबीडीपी बोर्ड से पढ़ाई की जाती है.
स्कूल में पढ़ाई के अलावा सभी कार्यों में भी ध्यान दिया जाता है. स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में सीने जगत के सेलिब्रेटी की भीड़ लग जाती है.अपनी परफॉर्मेंस के लिए नहीं बल्कि उनके बच्चे कार्यक्रम में भाग लेते है.इस स्कूल की फीस की बात करे तो यह कि फीस 1.7 लाख से 4.48 लाख है जो सालाना है.इस स्कूल में प्ले ग्राउंड,एक्टिंग स्किल,आदि तरह की सुविधाए उपलब्ध है.यह स्कूल में सिक्योरिटी ऐसी है कि कोई परिंदा भी अंदर नहीं आ सकता है.यह स्कूल देश के सबसे बेस्ट स्कूल में माना जाता है.
इस स्कूल में ऐशवर्य राय बच्चन,बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और बॉलीवुड के हैंडसम स्टार रितिक रोशन आदि के बच्चे पढ़ते है.आज के दौर में माता पिता अपना सम्पूर्ण जीवन बिता कर बच्चो को उच्च कोटि की शिक्षा के लिए मोटी रकम देनी पढ़ते है.आज के दौर में पढ़ाई एक धंधा में तब्दील हो गया है.सब जगह शिक्षा का ह्रास होकर पैसों कि बात की जाती है.यह स्कूल देश में सबसे बेहतरीन स्कूल माना जाता है ।