एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर हैदराबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवारी के लिए पर्चा भरा है ओवैसी लोकसभा में लगातार चौथी बार निर्वाचित होने के लिए मैदान में उतरे हैं ओवैसी के घोषणा पत्र के अनुसार उनके पास 13 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है! ओवैसी द्वारा सोमवार को दायर हलफनामे के अनुसार उनके पास 12 करोड रुपए की अचल संपत्ति और एक करोड़ 67 लाख रुपए की चल संपत्ति है इसके अलावा उन पर 9 करोड़ 30 लाख रुपए की देनदारी भी है,
उनकी बीवी के नाम पर 2.75 करोड़ की देनदारी है उनके पास दो लाख की नकद राशि है 2017-18 के दौरान उनकी आय 10,01,080 रुपए थी 2016-17 मे उनकी आय 13,33,250 थी उनके खिलाफ पांच अपराधिक मामले दर्ज़ है लेकिन एक भी मामले में उन्हें दोषी नहीं ठहराया गया है ओवैसी के पास एनपी बोर 22 पिस्टल है जिसकी कीमत एक लाख रुपए है इसके अलावा एएनपी बोर 30-60 की राइफल है जिसकी कीमत एक लाख रूपये है,
आपको बता दे की एआइएमआइएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और टीआरएस नेता विनोद कुमार उन प्रत्याशियों में शामिल है जिन्होंने तेलगाना में 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को अपने नामांकन पत्र दाखिल किए! ओवैसी के पास दिल्ली में एक फ्लैट और हैदराबाद के मिश्री गंज में एक मकान है हलफनामे के अनुसार ओवैसी का एक मकान पुराने शहर के मैदारदेवपाल्ली के शास्त्रीपुरम में है जिसकी कीमत करीब 15 करोड रुपए है इस मकान में पत्नी का शेयर 1.2 करोड़ है अभी 3.85 करोड़ रुपए अभी एमएम कंस्ट्रक्शन को देना है,
1.8 लाख वर्ग फीट की जमीन पर 36,250 वर्ग फीट में यह मकान बनाया जा रहा है 3 मई 1969 को जन्मे आई एम आई एम के प्रमुख ओवैसी ने अपने राजनीति की शुरुआत 1994 मे आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव से की लेकिन लोकसभा में उन्हें पहली बार जीत 2004 मे अपने हैदराबाद सीट से मिली ओवैसी हैदराबाद से लगातार तीन बार सांसद रहे ओवैसी के संपरदायिक होने के आरोप लगते रहे है ओवैसी अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों मे भी रहते है,
बात पीएम मोदी को उनके बयानो पर घेरने की हो या कांग्रेस को खरी-खोटी सुनाने की ओवैसी हमेशा अपने सख्त बयानो के लिए चर्चा में रहे हैं ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन के एक भड़काऊ बयान ने ना सिर्फ उन्हें जेल पहुंचाया बल्कि ओवैसी के लिए भी असेहज़ स्थिति पैदा कर दी! दोस्तों हम आपको आगे असदुद्दीन ओवैसी के बारे में बताते हैं! ओवैसी की शादी फरहीन ओवैसी से हुई है इनके 6 बच्चे हैं जिनमें एक बेटा सुल्तान और पांच बेटियां हैं!!
