दोस्तों बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियों ने अपनी ख़ास पहचान बनाई है,पर उससे भी ज़्यदा जो लोगो के घर घर पहुंचे वो है टीवी सीरियल के सितारे,जी हा दोस्तों जो लोग फिल्मे देखने नहीं जाते वो टीवी पर अपना पूरा टाइम बिताते है,और छोटे परदे पर आने वाले धारावाहिक को देखते है,साथ ही इनमे काम करने वाले सितारे बेहद पॉपुरल हो जाते है,आज हम जिस टीवी सीरियल अभिनेत्री की बात कर रहे है,वो आप सबकी की फेवरिट हो सकती है,उनका नाम है निया शर्मा.
निया शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल ”एक हज़ारो मे मेरी बहना हैं” से की थी इस सीरियल से उनको पॉपुलेरिटी मिली निया ने इसके बाद पीछे मुड़कर नही देखा और एक के बाद एक सीरियल मे काम करते गई निया ने जमाई राजा मे काम किया फिर इश्क़ मे मर जावा मे और उसके बाद नागिन मे दमदार और यादगार भूमिका निभाई सोशल मीडिया द्वारा पता चलता हैं की निया के लिए नया साल कितना अच्छा रहा निया ने इस साल अपना घर भी ख़रीदा हैं उनको लगातार लोग बधाई दे रहे हैं