आपको बताते नुसरत जहां बंगाली अभिनेत्रियों में जानी-मानी अभिनेत्री हैं आपकी खूबसूरती की और अपनी फिल्मों के चलते वह हमेशा चर्चा में रहती हैं.और हाल ही कुछ दिनों में वह अपने पति निखिल जैन के साथ तलाक को लेकर भी चर्चा में रही है.खबर के मुताबिक अनुसार जल्द ही तलाक भी ले लेंगे.और अभी उन्होंने मोदी जी की हुगली रैली का भी वीडियो शेयर किया है.
आपको बता दें खबर के मुताबिक नुसरत जहां के करीबी दोस्तों यशुदास गुप्ता बीजेपी में शामिल हुए हैं और अब उसके बाद मुझे नुसरत जहां कभी बीजेपी में शामिल होने की बात सामने आई.
लेकिन जिस खबर को उन्होंने खुद कहकर इंकार कर दिया वो खुद टीएमसी की वफादार सिपाही हैं.
आपको बता दें अभी कुछ ही दिनों पहले नुसरत में पीएम मोदी हुगली रैली पर पर कटाक्ष किया.इस वीडियो में पीएम मोदी लोगों को संबोधित करते हुएनजर आ रहे हैं और सामने दो टेलीप्रॉप्टर भी नजर आ रहे हैं.इस पर निशाना साधते हुए अभिनेत्री ने वीडियो साझा किया.
