रियलिटी शो बिग बॉस की कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया शनिवार को मुंबई के एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई. अक्सर बॉयफ्रेंड एजाज खान के साथ नजर आती हैं. लेकिन इस बार वह एयरपोर्ट पर अकेली नजर आई. ऐसे में पवित्रा से फोटोग्राफर ने पूछ लिया. एजाज खान कहां है. पवित्रा ने कहा एजाज खान शूटिंग में बिजी है. पत्रकार सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वह वीडियो में पत्रकार से बात करते हुए नजर आ रही है.
फोटोग्राफर ने पवित्रा से पूछा खान साहब कहां है. इस पर पवित्रा कहती है वह अपने काम में बिजी है. पर हम अपने सूट पर बिजी होने जा रहे हैं. काम करने दो यार वह अपना काम कर रहे हैं मैं भी अपना काम करने जा रही हूं. एजाज खान पवित्रा पुनिया एक रेडियो स्टेशन के इवेंट पर नजर आए थे.
इस दौरान एक वीडियो सामने आया था. इसमें देखा जा सकता है. कि शार्दुल पंडित पवित्रा को हग कर रहे हैं. यह देख कर एजाज बोलता है इन्हें अकेला छोड़ दो. हाल ही एजाज खान ने गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया संग शादी को लेकर खुलकर बात की. एक दूसरे से दोनों प्यार करते हैं. कई बार रोमांटिक होते हुए भी स्पॉट किया गया है,
एजाज ने पवित्रा के साथ रिलेशन को लेकर पुष्टि की है.
शादी को लेकर बोला है कि हम इसी साल के अंत तक फेरे ले सकते हैं. एक इंटरव्यू में एजाज खान ने कहा मैं जब घर से बाहर आ चुका हूं तो पवित्रा के साथ अपनी लड़ाई के वीडियो देखता हूं तो एक हल्की सी मुस्कुराहट आ जाती है. और सोचता हूं मुझे पवित्रा पर गुस्सा क्यों नहीं आ रहा है. उनके लिए मेरे दिल में हमेशा प्यार था. अब मैंने उनके प्रति अपनी फीलिंग को बयां कर दिया है. अब मैं उसे पूरी जिंदगी टॉर्चर करने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं.
बातचीत में आजाद ने कहा अभी बहुत पापड़ बेलने है शादी के लिए. सही वक्त होगी शादी इंशाल्लाह अगर सब सही ठीक चला तो इस साल के अंत तक हम दोनों शादी कर लेंगे हम.
