किसी भी महिला के लिए मा बनने का सुख एक बेशकीमती मोका होता है उसकी जिंदगी का.वो अपनी जिंदगी में कभी भी उसे नहीं भूलना चाहती है.जब कोई महिला या लड़की पहली बार मा बनती है तो उसके शरीर में अनेक परिवर्तन होते है.वो पहले से ज्यादा अपना खयाल रखने लग जाती है.वो पहले से ज्यादा खूबसूरत दिखने लग जाती है.किसी भी महिला के लिए मा बनने का सुख सबसे खूबसूरत पल होता है.वो इस पल को अपनी पूरी जिंदगी लाइफ में सजेह कर रखना चाहती है उसे कभी भूलना नहीं चाहती है.उसे हमेशा यह दिन याद रहता है.मा बनाना हर औरत का सपना होता है.आज आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने अपनी खूबसूरती से सबको दीवाना कर दिया था.लेकिन जब वे प्रेग्नेंट हुई ओर उनकी खूबसूरती और ज्यादा लग रही थी.वे पहले की तुलना में ओर ज्यादा खूबसूरत दिख रही थी.उन्होंने प्रग्नेसी पीरियड को बहुत एंजॉय किया और खुशी खुशी निकाला.जब उन्होंने अपने बच्चो को जन्म दिया जब उनके लिए ये लम्हे एक यादगार लम्हे बन गए थे.चलिए देखते है बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में–
1.करीना कपूर–
बॉलीवुड की ग्लैमर अभिनेत्री करीना कपूर ने शादी बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान पटौदी से कि थी.करीना कपूर पटौदी परिवार की बहू 2012 में बन गई थी.सैफ अली खान पटौदी ओर करीना कपूर ने 2015 में दोनो एक बच्चे के माता पिता बने.करीना कपूर ने 2015 में बेटे को जन्म दिया था.जिसका नाम तेमुर है.आपको बता दे करीना कपूर अपने प्रेग्नेंसी के दौरान बहुत खूबसूरत लग रही थी.उनकी खूबसूरती बहुत लाजवाब थी.
2.काजोल–
बॉलीवुड की सेंसेटिव अभिनेत्री काजोल की शादी बॉलीवुड के महान अभिनेता अजय देवगन के साथ 1999 में हुई थी.अजय देवगन और काजोल की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे बेस्ट जोड़ी मानी जाती है.फिलहाल काजोल 2 बच्चो को मा है.उन्होंने 2002 में एक बेटी को जन्म दिया था.2010 में फिर से प्रेग्नेंट हुई जब उनकी तस्वीरे वायरल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.काजोल उस दौरान काफी खूबसूरत लग रही थी.
3.शिल्पा शेट्टी–
शिल्पा शेट्टी ने ब्रिटिश बिजनेसमैन राज कुंद्रा से 2009 में शादी कर ली थी.उन्होंने अपनी प्रगनेसी के दौरान फोटो में काफी खूबसूरत लग रही थी.वो बहुत ग्लैमर लुक के लिए फेमस है.उनकी फोटोस सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहती है.