आज हम आपको बताने जा रहे हैं,प्रियंका चोपड़ा की क्विर्की ओ र बी ड्रेस मैं वायरल पिक के बारे में. प्रियंका चोपड़ा की हालिया तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इसमें वो क्विरकी ओ र बी ड्रेस यानी बैलून ड्रेस पहने हुई है.
एक्ट्रेस प्रियंका की इस ड्रेस के फोटोज को देखकर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.और मिम्स भी बना रहे हैं. मींस देखकर प्रियंका को भी खूब हंसी आ रही है.
कमेंट को शेयर कर प्रियंका ने खुद लिखा मेरा दिन बनाने के लिए थैंक यू दोस्तों. एक यूजर ने उनकी तस्वीर पर कमेंट कर लिखा. पोकेमोन. वही क्रिकेटर विराट कोहली ने भी लिखा. कैच इट.
एक फैन्स ने लिखा जब मम्मी कहे बोरिया बिस्तर लेकर घर से निकल जाओ .आपको बता दे हाल ही में प्रियंका ने अपनी किताब अनफिनिश्ड रिलीज की है.
जिसमें उन्होंने अपने दिल की बातें की है. संस्मरण फैंस के साथ शेयर किए है.अपने शुरुआती दौर के संघर्ष का जिक्र भी किया है प्रियंका ने इस किताब में. बॉडी के कई पार्ट की सर्जरी कराने को भी कहा था इस डायरेक्टर ने उन्हें,
