आपको बतादे प्रियंका चोपड़ा की बुक अनफिश्ड मे काफी ऐसी छिपी बाते बताई है जो अब सामने आरही है.इस किताब के द्वारा प्रियंका जे बहुत से खुलासे किए है.और priyanka की बुक अनफिश्ड के कुछ पन्ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है.
जिसमे से एक और क़िस्सा सामने आया है उनके गिरहे पिरावेश के समय का है. इस पेज की फोटो में जॉन ने फैंक्लब पर शेयर की है.आपको बतादे के लीक हुए पेज पर प्रियंका चोपड़ा ने लिखा है, नो स्पोलर्स प्लीज बुक के पेज पर प्रियंका चोपड़ा की फोटोज़ भी है.
एक फोटो मे प्रियंका चोपड़ा ससुराल मे गिरहे पिरवेश करती नज़र आरही है और पीछे निकजोंन्स भी दिखाई देरहे है, इस फोटो के नीचे लिखा हुआ है कवर्टिन के दौरान अपने नए घर मे जाना काफी आसामनया था, लेकिन हमने इसको बेस्ट बनाया. इस गृह प्रवेश की फोटो मे पिरयंका चोपड़ा ने वाइट कलर का सूट पहन रखा है, और ऑरेंज दुपट्टा सिर पर औरडा रखा है। आईवारी वन शोल्डर टीयूनिक पहना था. अगर हम इस ड्रेस की कीमत की बात करें तो इस ड्रेस को मशहूर फैशन डिजाइनर हाउसऑफ मसाबा गुप्ता ने डिजाइन किया हैऔर इसकी क़ीमत 21 हज़ार है ।और इस ड्रेस को प्रियंका ने ग्रह प्रवेश के समय पहने हुए इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
