साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.यह फिल्म साउथ में तो कमाई कर ही रही है लेकिन हिंदी बेल्ट में भी इसके कलेक्शन से दिग्गजों के होश उड़ गए हैं.हिंदी पट्टी में इस फिल्म ने महज एक हफ्ते में ही 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.रिलीज के बाद से फैंस को तो केजीएफ 2 अच्छी लग ही रही है साथ ही फिल्मी सितारे भी इस फिल्म की पूरी टीम की जमकर सराहना कर रहे हैं…..
CONGRATULATIONS 👏🏼 to my brother @prashanth_neel @hombalefilms and the entire team for massive success of #KGF2 🤗
Rocky !! Dear brother @TheNameIsYash your performance was just mind blowing & your on onscreen presence is commendable. @VKiragandur @bhuvangowda84 @LahariMusic pic.twitter.com/EtpeuzJ63u— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) April 23, 2022
इसी कड़ी में सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म की तारीफों के पुल बांधे हैं. फिल्म देखने के बाद अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर एक्टर यश के साथ फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील की भी जमकर तारीफ की है.उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘केजीएफ 2 की पूरी टीम को मेरी तरफ से बधाई.
यश गारू की तरफ से स्वैगर परफॉर्मेंस.संजय दत्त जी रवीना टंडन जी और श्रीनिधि समेत सभी कलाकारों की शानदार मौजूदगी.उत्कृष्ट बैकग्राउंड स्कोर और शानदार विजुअल्स के लिए रवि और भुवन गारु के समेत सभी टेक्नीशियन को मेरा सलाम.
A spectacular show by @prashanth_neel garu. My respect to his vision and conviction. Thank you all for a cinematic experience & keeping the Indian cinema flag flying high. #KGF2
— Allu Arjun (@alluarjun) April 22, 2022
अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील की तारीफ की है. उन्होंने लिखा, प्रशांत नील गारु को उनकी विजन और दृढ़ विश्वास के लिए मेरा सलाम.आप सभी को सिनेमाई अनुभव और भारतीय सिनेमा के झंडे को ऊंचा रखने के लिए धन्यवाद.केजीएफ चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है.
इस फिल्म में अब तक ग्लोबली 700 करोड़ की कमाई कर ली है.फिल्म के कलेक्शन की रफ्तार फिलहाल थमती नजर नहीं आ रही है.माना जा रहा है कि यह फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है.वहीं, अल्लू अर्जुन की बात करें तो फिल्म पुष्पा के बाद से वह पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं.उनकी फिल्म पुष्पा ने हिंदी पट्टी में 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था.
