बॉलीवुड में पिरसिद्ध शत्रुघ्न सिन्हा से बॉलीवुड को जानी मानी हस्ती हज़ारो दिलो की धड़कन सुवरगिया राजेश खन्ना से गहरी दोस्ती थी.लेकिन ये दोस्ती मे खटास उस समय पंपी जब राजेश खन्ना ने कॉग्रेस की पार्टी से इलेक्शन 1992 मे न्यू दिल्ली सीट से उप चुनाव लड़ा था,और शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी सीट से चुनाव लड़ा था.और इस चुनाव मे 28 हज़ार मतों से शत्रुघ्न सिन्हा जीत गए थे.
एक रिपोर्ट के मुताबिक़ राजेश खन्ना बहुत नाराज़ हुऐ थे मुझसे और शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया मुझसे राजेश खन्ना बहुत दिन तक नाराज़ रहे हम दोनों के बीच बाद होना भी बंद होगई थी. लेकिन मे क्या करता उस वक़्त मुझको लाल किरिषण एडवाणी जी ने मुझको आग्रह किया और मे उनको मना नहीं करपाया, मैंने राजेश को बहुत समझने की कोशिश की लेकिन उन्होंने अपनी नाराज़गी नहीं ख़तम की.लेकिन उसके बाद हमारी बातचीत वापिस शुरू होगई.
आपको बतादे शत्रुघ्न सिन्हा को बहुत दुख है उनकी राजेश खन्ना से उन्तिम वक़्त मे बात नहीं होपाई. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा मे अंतिम वक़्त मे राजेश खन्ना से माफ़ी मांगर उन्हें गले लगाना चाहता था,लेकिन ऐसा होनही पाया.उससे पहले ही वो इस दुनिया को अलविदा केहचुके थे. आपको बतादे राजेश खन्ना लिवर की बीमारी से पीड़ित थे उसी के चलते वो इस दुनिया से चले गए.2012 मे उनका निधन होगया.
बॉलीवुड के महान जाने माने हस्तीयों को इन दो बड़ी पार्टिओ की वजह से रिश्तो मे खटास पैदा हुई. राजेश खन्ना के परिवार मे बॉलीवुड अभिनेत्री डिंपल काबाड़िया, और बेटियां ट्विंकल और रिंकी खन्ना है.आपको बतादे इन दो परिवारों की आपसी नाराज़गी जिन दो दिग्गज पार्टियों मे चुनाव के करण हुई थी उसी पार्टी को शत्रुघ्न सिन्हा ने वर्ष 2019 मे खुदको अलग करलिया और uske बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी मे ज्वाइन करलिया।शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा मैंने बि जे पी मे लोकतंत्र को तानाशाही मे बदलते देखा है, ये पार्टी वन मैन शो और टू मैन आर्मी बनगई है.
आपको बतादे शत्रुघ्न सिन्हा कैबिनेट मंत्री भी रेहचुके है.और बिहार मे पटना साहिब छेत्र से जीत हासिल की थी.यूनियन शिपिंग और सुवास्थय मंत्राललय इनके सिममें रहा है.उनके बेटे लव सिन्हा ने बिहार विधान सभा मे बांकीपुर से चुनाव लड़ा लेकिन लेकिन बी जे पी के पिरतयाशी नवीन से हारगए।