आज हम आपको बिग बॉस 14 रियलिटी शो के बारे में बात करने जा रहे हैं. बिग बॉस सीजन 14 में राखी सावंत कंटेस्टेंट बनकर आए हैं,और वह काफी एंटरटेनमेंट करती नजर आती हैं शो में.अपनी बातों से दर्शकों को और घरवालों को हंसाती भी हैं और हंसते भी हैं. लेकिन इतना खुशाल देखने वाली राखी सावंत की जिंदगी में दर्द भरा पड़ा है. और वह अपने उस दर्द को याद कर कर कभी भी रोने लग जाती हैं.
तो आज हम आप से राखी सावंत के पति के बारे में बात करने जा रहे हैं.जिसने राखी सावंत को धोखा दिया.हम आपको बता दें राखी सावंत की अभी तक शादी कब हुई और उनका पति कौन है किसी ने नहीं देखा,और ना ही किसी को पता कि उनके पति कौन हैं.लेकिन राखी सावंत की इस शादी को लोग सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट मानते हैं,लेकिन बिग बॉस के घर में रहते हुए राखी सावंत ने खुद बताया कि उनका पति रितेश है,और उसने उनको धोखा दिया है वह एक बच्चे का बाप है और शादीशुदा है.यह बताने के बाद राखी सावनत बहुत रोने लगी और बहुत इमोशनल हो गई थी.
आपको बता दें राखी ने यह भी खुलासा किया कि उनकी शादी लीगल नहीं है.आपको बता दें राखी को अक्सर अपने बच्चे के लिए चिंता करते भी देखा जाता है, आपको बता दें राखी सावंत चाहती हैं कि उन्हें इंसाफ मिले और उनके बच्चों को बाप का नाम मिले। अब देखना यह है कि राखी सावंत आगे और कौन-कौन से खुलासे करती हैं.
