रवि किशन को कौन नहीं जानता उन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं है एक बहुत ही गरीब परिवार से निकलकर रवि किशन आज बीजेपी के सांसद तक की कुर्सी पर विराजमान हैं. भोजपुरी फिल्मों में अपनी एक्टिंग के दम पर लोहा मनवाया है.आपको बतादे रवि किशनने टॉलीवुड और बॉलीवुड दोनों ही इंडस्ट्री मे काम किया है.और भोजपुरीब फिल्मो की शान माने जाते है रवि किशन.
आपको बतादे रवि मुंबई मे अपने परिवार के साथ रहते है.आपको बतादे रविंकिशन का जन्म 17 जुलाई 1971 को हुआ था उनके पिता का नाम पंडित शियामा नारायण शुक्ला है, और माता का नाम जदावती देवी है । रवि किशन का निक नाम बब्बू है.
अगर राववी किशन की शादी की बात की जाए तो उनकी पत्नी से उनकी पत्नी प्रीति से 11 कक्षा मे पहली मुलाक़ात हुई थी. और उसके बाद दोनों शादी के बंधन मे बंद गए. आपको बतादे रवि के 4 बच्चे है तीन बेटियां एक बेटा. तनिष्क, इशिता, रीवा, और बेटा सक्षम. आपको बतादे वर्ष 1990 मे रवि किशन ने अपना घर छोड़दिया था. और मुंबई आगए थे. उस वक़्त मुंबई जाने के लिए उनकी माँ ने उनको केवल 500 रूपए दिए थे. और इसको कहते है भाग्य आज रवि किशन एक फ़िल्म के लिए 50 लाख रूपए लेते है. आपको बतादे रवि किशन मूल रूप से जौनपुर के है. लेकिन अब वो मुंबई मे ही रहते है.
मुंबई के गोरे गाऊ इस्तिथ इस्टेट अपार्टमेंट के 14 फ़िलोर पर रवि किशन का अश्यानाया है. रवि किशन ने दो डुप्लेक्स का एक घर बनाया है और इसका साइज 8 हज़ार वर्ग फ़ीट है. आपको बतादे कभी मुंबई की चौल मे 12 लोगो के सात एक कमरा शेयर करते थे ।और आज रवि किशन के घर मे 12 कमरे है और डबल हाईट की छत वाला टेरिस है. रवि कपूर का घर बहुत सुन्दर है.
वर्ष 2019 केचुनाव आयोग को दिए हलफ नामे के मुताबिक़ रवि किशन के पास 20 करोड़ रूपए से ज़्यादा की प्रॉपर्टी है. उनके पास मरसाडीज़,बीम एम डब्लू, और जेग्वार जैसी क़ीमती गाड़िया है । इसके अलावा उनके पास हार्ले devition की महंगी बाइक भी है, वो राजनीति मे आने के बाद भी फ़िल्मी दुनिया मे है. रवि किशन के पास एक राइफल और एक रीवालवर भी है ।
