दिलजीत डोसाझ को कौन जानता पंजाबी सिंगर जिन्होंने बहुत कम समय मे बॉलीवुड मे अपनी पहचान बनाई है. वो एक बहुत अच्छे सिंगर और डांसर भी है.
हम आपको बतादे दिलजी डोसाझ का जन्म 6 जनवरी 1984 को हुआ था.वो 37 वर्ष के होचुके है.वो पंजाबी इंडस्ट्री के तो मशहूर कलाकार है और बॉलीवुड मे भी जल्दी ही अपनी पहचान बनाली है. इंद्रजीत सिंगिंग और एक्टिंग के साथ-साथ एक बहुत अच्छे कॉमेडियन भी हैं. और ना ही नहीं अक्षय कुमार के साथ फिल्म गुड न्यूज़ फिल्म में भी काम किया और अपनी अदाकारी और अपनी एक्टिंग से दर्शकों का मन मोह लिया जबरदस्त अभिनय किया था.
दिलजीत डोसांझ के गाने सभी को बहुत पसंद हैं.और सभी को बहुत पसंद आती है दिलजीत की आवाज भी सभी को. दिलजीत डोसांझ की फैन फॉलोइंग ज्यादातर फीमेल है. और सभी को दिलजीत के गाने बहुत पसंद आते हैं , गाने सुनते ही लोग थिरकना शुरू कर देते हैं.अरे इतना ही नहीं दिलजीत के गाने यूट्यूब पर हमेशा छाए रहते हैं.हम आपको बता दें दिलजीत जो ग्लोबल स्टार बन चुके हैं उन्होंने अपना पहला स्टेज परफॉर्मेंस कच्चा और बनियान में दीया था.दिलजीत ने खुद अपने बचपन की बात बताते हुए का जब वह बच्चे थे तब उनके गांव में मास्टर सलीम अपनी परफॉर्मेंस के लिए आए थे.लेकिन उनके आने से पहले ही दिलजीत स्टेज पर पहुंच गए थे, ताकि दर्शकों का मन बहला सकें और गाना शुरू कर दिया था, लेकिन दो लाइन गाने के बाद ही वह गाना भी भूल गए थे.
अमेरिका में रहते हैं बीवी और बच्चे..
हम आपको बताते हैं दिलजीत डोसांझ शादीशुदा हैं. और यह बात बहुत ही कम लोगों को पता है कि दलजीत शादीशुदा हैं. सार्वजनिक तौर पर दिलजीत अपने परिवार के बारे में किसी से बात करना नहीं चाहते.दिलजीत डोसांझ के पत्नी और बच्चे अमेरिका में रहते हैं.और समय समय से वह उनसे मिलने जाते रहते हैं.
लेमबोर्गनी, डू यू नो, 5 तारा, मूव यू लक, हो गया ताली, प्रोपर पटोला, पैग वाला, मुंडा, पोपलीन, इक कुड़ी जिदा नाम और ब्यूटीफुल बिल्लों जैसे गीतों के लिए दिलजीत डोसांझ बहुत मशहूर दर्शकों के बीच.