बॉलीवुड की अभिनेत्री रीमा लागू, जिन्होंने अधिकतर फिल्मों में मां का रोल ही निभाया है. प्रत्येक फिल्म में उन्होंने अपने रोल को बखूबी निभाया है. अभिनेत्री रीमा लागू अपने इस मां रोल की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा पॉपुलर हुई. उनके चेहरे पर मां की ममता साफ दिखाई देती है,उस समय फिल्म इंडस्ट्री के प्रत्येक फिल्म निर्माता निर्देशक अपनी फिल्मों में मां के रोल करने के लिए अभिनेत्री रीमा लागू को ही लेते थे.
अभिनेत्री रीमा लागू आज हमारे बीच में नहीं है. 18 जुलाई 2017 को रीमा लागू का निधन हो गया. लेकिन आज भी वह लोगों के दिलों में जिंदा है. आज भी जब लोग उनकी फिल्में देखते हैं तो आंखों में आंसू आने लगते हैं.अभिनेत्री रीमा लागू का जन्म मुंबई जैसे बड़े महानगर में 21 जून 1958 में हुआ. उन्होंने अपने एक्टिंग की शुरुआत मराठी फिल्मों से की.
80 के दशक में रीमा लागू की पहली बॉलीवुड फिल्म कलयुग रिलीज हुई. अपनी पहली फिल्म के बाद रीमा लागू लोकप्रिय हो गई. इस फिल्म में काम करने का मौका रीमा लागू को बेंनेगल ने दिया. अपनी पहली फिल्म कलयुग से रीमा फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में सफल रही.
30 साल की उम्र में ही रीमा लागू ने फिल्मों में मां का रोल करना शुरू कर दिया. बॉलीवुड की अनेकों अभिनेत्रियां फिल्मों में मां का रोल करने के लिए मना कर देती है.
रीमा लागू को मां का रोल करने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. और इसी कारण रीमा लागू फिल्मों में मां की रोल को करने के लिए पॉपुलर हो गई. अभिनेत्री रीमा लागू ने कई सुपरहिट फिल्मों में मां का रोल किया है. रीमा लागू फिल्म इंडस्ट्री के सुपरहिट अभिनेता सलमान खान से लेकर गोविंदा तक के मां का रोल कर चुकी हैं. सलमान खान की कई सुपरहिट फिल्मों में रीमा लागू उनकी मां का रोल कर चुकी है. जैसे मैंने प्यार किया, हम साथ साथ हैं और हम आपके हैं कौन. फिल्म हम साथ साथ हैं मैं लोगों को सलमान खान और उनकी मां रीमा लागू की जोड़ी बहुत ही अच्छी लगी.
इस फिल्म में सलमान खान अपनी मां के सबसे ज्यादा क्लोज हैं. इसी के साथ अभिनेत्री रीमा लागू बॉलीवुड की अनेकों स्टार की मां के रूप में नजर आ चुकी है. गोविंदा, शाहरुख खान, जूही चावला, काजोल, माधुरी दीक्षित और फिल्म इंडस्ट्री के परफेक्ट मैन माने जाने वाले आमिर खान फिल्मों में रीमा लागू उनकी मां का रोल बखूबी निभा चुकी हैं. आपको बता दें रीमा लागू को बॉलीवुड की मां के रूप में जाना जाता है. फिल्म इंडस्ट्री के साथ उन्होंने टीवी जगत में भी मां का रोल निभाए हैं. उनके चेहरे की मासूमियत और ममता देखकर लोग भाव विभोर हो जाते हैं.
आज रीमा लागू हमारे बीच में नहीं है. हार्ड अटैक की वजह से रीमा लागू का निधन हो गया. उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. 58 साल की उम्र में ही रीमा लागू ने दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री में एक बहुत महत्वपूर्ण रतन को खो दिया.
लेकिन हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेगी. अभिनेत्री रीमा लागू ने फिल्मों में मां का रोल बेहतरीन निभाया. लेकिन रियल लाइफ में भी वह बहुत ही अच्छी मां साबित हुई. अपनी बेटी से बहुत ही प्यार करती थी. और अपनी बेटी की परवरिश में किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दी.
