2021 शुरुआत हो चुकी है.सब जगह धूम धाम से 2021 का सेलेब्रेशन किया गया.आज आपको इस सप्ताह में फिल्मी दुनिया में क्या कुछ बदला इस बारे में बताएंगे–
१.रिया चकर्वेदी लंबे अर्से बाद दिखी बाहर–रिया से इस मामले में पूछताछ के लिए उन्हें कुछ टाइम जेल में भी बिताना पड़ा था.लेकिन पुलिस कोई सबूत नहीं जुटा पाई है.आपको बता दे रिया को लेकर सोशल मीडिया पर कई आपत्ति जनक पोस्ट ओर ट्रॉल हुई थी.लेकिन रिया ने किसी की प्रतिक्रिया नहीं दी.हाल ही में रिया को सीबीआई की ने जमानत दी है लेकिन वो पूरे तरह अपसेट हो गई है.जमानत के इतने टाइम बाद रिया मीडिया के सामने दिखी.उन्होने इस दौरान पिंक कलर का ड्रेस कोड पहना था.उस पर लिखा था लव इस पॉवर.इस पर यूजर्स ने उनका खूब ट्रॉल किया.कई आपत्ति जनक कॉमेंट किया है.
२.विकास–अली क घमासान–सलमान खान ने वीकेंड में अपने घर वालो से कहासुनी कि खबरे बाहर आई थी.कहा जा रहा था ये फटकार विकास गुप्ता ओर अली गोनी के कारण हो रही है.इस वीकेंड में सलमान की फैमिली पर खूब हो हल्ला हुआ था.
३.कंगना रनौत के बड़बोले बोल–कंगना रनौत ने हाल ही में उर्मिला मातोंडकर के द्वारा लिया 3 करोड़ के घर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि शिवसेना को खुश करने का तोहफा मिला है.आपको बता दे पिछले काफी समय से कंगना रनौत और शिवसेना के बीच काफी तनातनी चल थी है.दोनो एक दूसरे को खूब ट्रॉल किया था.
४.मलाइका अरोड़ा की ग्लैमर लुक–मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में बिकनी फोटो शूट करवाया है.मलाइका अरोड़ा फिलहाल गोवा में एंजॉय कर रही है.उनकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.मलाइका अरोड़ा गोवा में अपनी बहन और बॉय फ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ एंजॉय कर रहे है.दोनो की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है.
५.धूम 4 की तैयारी–बॉलीवुड को सबसे सक्सेसफुल फिल्म सीरीज धूम का अगला पार्ट आने वाला है.कहा जा रहा है कि इस फिल्म में विलेन कि भूमिका भारत की सबसे महंगी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण होगी.आपको बता दे 2004 में धूम की पहली फिल्म रिलीज हुई थी.इस फिल्म ने पूरे भारत के सिनेमा घरों में धूम मचा दी है.
