साईबर क्राइम आज के दौर में सबसे ज्यादा घटित होने वाला क्राइम है.इसमें आपकी निजी जिंदगी से सम्बंधित डाटा चुराया जा सकता है.साइबर क्राइम से बड़ी सेलेब्रिटी का अकाउंट भी हैक हो जाता है.कहा जा रहा है हैकर्स के निशाने पर अब देश के अभिनेता और अभिनेत्रिया शामिल है.हैकर्स आपकी कोई झांसा देकर एक लिंक देगे आप अगर उस लिंक पर क्लिक करेगे तो आपका अकाउंट हैक हो जाएगा.इस बारे में हाल ही ने देश के जाने माने अभिनेता रितेश देशमुख ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ जानकारी साझा की है.
उन्होने ट्विट करते हुए लिखा कि इंस्ट्राग्राम डायरेक्टर ने मुझे मैसेज में यह मिला–हैशटैगसायबरफ्रोड हैशटैग अभिनेता रितेश देशमुख का ट्विटर के साथ एक स्क्रीनशॉट भी था जिसमे लिखा था “आपके अकाउंट के एक पोस्ट में कॉपीराइट उल्लघंन के होने का पता चलता है.अगर आपको लगता है कि गलत है तो आप इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे, नहीं तो आपका अकाउंट 24 घंटे के अंदर बंद हो जाएगा.आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना फीडबैक दे सकते है.
रितेश देशमुख ने इसके बाद एक ओर ट्विट करते हुए लिखा कि सावधान रहे सतर्क रहे क्योंकि आपको ऐसे डायरेक्टर मेसेज मिला तो आप उस लिंक पर क्लिक ना करे.में भगवान का शुक्र अदा करता हूं कि मैने इस लिंक में क्लिक नहीं किया.आप सभी सतर्क रहे की ऐसा सायबर फ्रॉड का मैसेज आ सकता है.आपको बता दे पिछले कई दिनों से कई बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस के एकाउंट हैक होने की बात सामने आई है.इस लिस्ट में फिल्मकार आंनद एल राय, अभिनेता विक्रांत मेस्सी ओर उर्मिला मातोंडकर कोरियाग्राफर निर्देशन फराह खान और गायक आशा भोसले और अंकित तिवारी है.आज के दौर में सायबर क्राइम के बढ़ते मामले हर किसी के लिए चिंता बढ़ती है.भारत सरकार द्वारा सायबर फ्रॉड के लिए कई कड़े कानून बनाए गए है.जिसके तहत कड़ी सजा का प्रावधान है ।