आज हम आपसे बात करने जा रहे हैं टीवी दुनिया के मशहूर शो अनुपमा के बारे में.वही हम रूपाली गांगुली की बात करें तो उनको करोना संक्रमण हो गया था.एक्ट्रेस में करो ना के कारण सीरियल की शूटिंग भी छोड़ दि थी.कोविड-19 होने के बाद से अनुपमा के फैन्स रूपाली गांगुली के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित थे.
आपको बता दें रूपाली गांगुली ने कोविड-19 को मात देकर ठीक होगई है.अब काफी स्वस्थ हो चुकी है और जल्दी ही अपने चहेते सीरियस में अपने दर्शकों के लिए शूटिंग के लिए तैयार हैं।
आपको बता दें वेबसाइट की खबरों के मुताबिक bollywoodlife.com के अनुसार रूपाली गांगुली करोना वायरस से संक्रमित हो गई थी और अब वह इस कोविड-19 से मुक्त हो गई हैं. उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और वह जल्दी ही शूटिंग कर पाएंगी।
खबरों के मुताबिक पता चला है कि रूपाली गांगुली अगले सप्ताह से ही शूटिंग शुरू कर देंगी, सब कुछ ठीक रहता है तो उसके बाद से कलाकार सुभाष पांडे भी उनके साथ सेट पर वापस आ पाएंगे.
आपको बता दें रुपाली और सुधाश के साथ-साथ आशीष मल्होत्रा और पारस कलनावत को पॉजिटिव पाए गए थे।
source.https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/zee+news+hindi-epaper-zeehin/anupamaa+rupali+ganguli+ne+di+korona+ko+mat+janie+kab+shuru+hogi+shuting-newsid-n269777198?s=a&uu=0x1997cf9393abe3a3&ss=pd
