आज हम आपसे बात करने जा रहे हैं टीवी के फेमस एक्टर जिन्होंने गुपचुप तरीके से शादी कर सभी को हैरान कर दिया है. सभी लोग आलिया और रणवीर की शादी में व्यस्त हो गए सभी का ध्यान आलिया रणबीर की शादी की तरफ केंद्रित हो गया और मशहूर एक्टर ने गुपचुप तरीके से सात फेरे लेकर शादी के पवित्र बंधन में बंध गए.
सिर्फ खास दोस्त और परिवार के ही लोग शामिल हुए. अब आप भी उत्सुक हो रहे होंगे. यह जानने के लिए यह कौन है वह एक्टर जो अपनी शादी कर सभी को हैरान कर दिया है तो आइए इस पूरी खबर पर आपसे विस्तार पूर्वक चर्चा करते हैं.
आपको बतादे साइरस की लॉंग टाइम गर्लफ्रेंड है वैशाली मल्हारा (Vaishali Malahara)। दोनों का 6 वर्षो से चक्कर चल रहा था. 15 अप्रैल को दोनों ने शादी भी रचा ली.ये शादी अलीबाग में हुई. शादी में पूरी तरह से गोपनीयता बनाए रखी गई किसी को इस शादी की कानो कान खबर नहीं लग सकी.अब इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.शादी में दूल्हे साइरस ने गुलाबी रंग की पगड़ी और सफेद शेरवानी पहनी इस लुक मे काफी कूल दिखरहे है.वहीं उनकी दुल्हन वैशाली लाल रंग के लहंगे में दिखाई दी.
दुल्हन के सलोने रूप में वह भी बड़ी खूबसूरत लगी. शादी की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे दूल्हा-दुल्हन ने अपनी शादी में फुलो से खेलते नज़र आए.
सोशल मीडिया पर हर कोई इस खूबसूरत कपल को बधाई संदेश दे रहा है जानकारी के लिए बता दे शादी को बहुत ही प्राइवेट रखा गया था सिर्फ करीबी रिश्तेदार और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे.. फिल्मी सितारों में श्रुति सेठ मिनी माथुर देवराज सानियाल समीर कोचर जैसे स्लैब उपस्थित हुए थे.आपको बता दें साइरस साहूकार ने 1999 में एमटीवी में विजय बन करियर की शुरुआत की थी.फिर उन्होंने कई टीवी शो होस्ट किए. वही ओम जय जगदीश रंग दे बसंती दिल्ली से खूबसूरत जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में भी दिखाई दिए अभिनय करते हुए.इन दिनों अमेज़न प्राइम वीडियो के शो माइंड द मल्होत्रा में भी अभिनय करते नजर आ रहे हैं.उनकी बीवी वैशाली मल्हारा एक एक्ट्रेस एंड डायरेक्टर और मॉडल हैं. फिल्म और टीवी दोनों जगह काम करती हैं. कई टीवी ऐड में भी नजर आ चुकी हैं. उन्हें कॉमेडी ड्रामा फिल्म अवॉर्ड्स में निकिता के किरदार में देखा जा चुका है.
