सलमान खान को किसी पहचान की जरूरत नहीं सलमान खान बॉलीवुड के बहुत फेमस अभिनेता हैं. सलमान खान के लाखों फैंस हैं सलमान खान की एक्टिंग और सलमान खान का दिलकश अंदाज पर लाखों दिल धड़कने लगते हैं.सलमान खान भारत के जाने-माने कलाकारों में से एक हैं. हम आपको बता दें सलमान खान का जन्म27 दिसंबर सन 1955 को हुआ था.और इस समय सलमान खान की उम्र 53 वर्ष है.सलमान खान की फिल्म भारत में देखा गया था. फिल्म भारत ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. इस फिल्म को दर्शकों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद भी किया गया था.
सलमान खान की जिंदगी में बहुत सी लड़कियां आई और गई. लेकिन सलमान ने किसी से विवाह नहीं किया. सलमान खान आज भी सिंगल है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं भाई जान के जीवन से संबंधित एक महत्वपूर्ण बात जोकि भाईजान के कॉलेज के समय की है.सलमान भाई के ऐसे दोस्त के बारे में जिससे सलमान भाई शादी करना चाहते थे. आपको बता दें सलमान भाई के उस दोस्त का नाम शाहीन है.शाहीन फेमस अभिनेत्री सयेशा सहगल की मां है.
हम आपको बता दें सलमान भाई की यह प्रेम कहानी उनके कॉलेज के दिनों की है.भाईजान घंटों कॉलेज के बाहर खड़े होकर शाहीन का इंतजार किया करते थे.आज अब तो सलमान भाई जान ने अपने परिवार वालों से शाहीन को अपनी गर्लफ्रेंड बताकर मिलवाया था तब दोनों के परिवार वाले बहुत खुश थे.और सभी इस रिश्ते से बहुत खुश थे.लेकिन ऐसा कहा जाता है कि संगीता बिजलानी की वजह से इन दोनों का रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका.