बॉलीवुड में अभिनेत्रिया अपनी किस्मत आजमाने आती है.कुछ यहां स्थापित हो जाती है और कुछ बॉलीवुड की चकाचौंध की दुनिया में गायब हो जाती है.बॉलीवुड की दुनिया को शो ऑफ की दुनिया कहा जाता है.यह हया ओर शर्म की बात नहीं कि जाती है.बॉलीवुड में एक्ट्रेस बनने ओर खुद को स्थापित करने के लिए बहुत से लोगो के दिल की तमन्ना है.लेकिन क्या आप ऐसी अभिनेत्री के बारे में जानते है जिसमे इतनी प्रसिद्धि पाई और खुद को बॉलीवुड में स्थापित कर दिया.उनकी फिल्म को फैंस ने खूब पसंद किया गया.उनकी फैंस फॉलोविंग की लिस्ट बहुत बड़ी है.
उतना होने के बावजूद भी बॉलीवुड को छोड़ने वाली अभिनेत्री सना खान है.बॉलीवुड में नेम फेम पैसा सब कुछ पाने के बावजूद उन्होने शो ऑफ की दुनिया को बाय बाय कह दिया.सना खान ने इसके पीछे वजह इस्लाम के बुनायादी उसूलों को बताया.इस्लाम मे दिखावे की दुनिया ओर खुद के बॉडी पार्ट को दिखाना हराम माना जाता है.सना खान ने इन सब कामों से तौबा की ओर पूरी तरह से बॉलीवुड की दुनिया से बाय बाय कर दिया.बॉलीवुड को छोड़ने के बाद उनके फैंस के लिए चोकाने वाली बात यह थी कि उन्होंने 20 नवंबर को गुजरात के मुफ्ती अनस से शादी कर ली.उनकी यह शादी सबके लिए हैरान करने वाली बात थी.
मुफ्ती अनस ने हाल ही में अपने बीबी सना खान के साथ निकाह की फोटो शेयर करते हुए लिखा है “खूबसूरत बीबी वो नहीं है जो आपको सूट कर जाए.बल्कि खूबसूरत बीबी वो है जो आपको अल्लाह के नजदीक लाए और जन्नत में जाने का सबब बने” मुफ्ती अनस की यह खूबसूरत बात सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है.आपको बता दे इससे पहले सना खान ही सोशल मीडिया पर एक्टिव दिखती थी.लेकिन मुफ्ती अनस साहब का ये रोमांटिक रूप देखकर सभी को ये जोड़ी बहुत पसंद आ रही है.
मुफ्ती अनस साहब के इस ट्विट पर सना खान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “मुझे परफेक्ट एडिट चाहिए था,जो मुझे मिल गया है.शुक्रिया आपका मुझे स्वीकार किया.आपके लिए में बेस्ट बनने की कोशिश करुगी.दोनो के बीच इतना प्यार देखकर फैंस काफी खुश है.लगातार उनके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे है ।
