बॉलीवुड के फेमस अपनी कलाकारी के दम पर बॉलीवुड फ़िल्मी दुनिया मे अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले रणधीर कपूर के सबसे छोटे भाई राजीव कपूर का कल अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन होगया.ऐसे मे पूरे कपूर परिवार दुख का माहौल छाया हुआ है ऐसे अचानक दिल का दौरा पर्ने से निधन होगया, सिर्फ 58 वर्ष की आयु मे इस दुनिया को अलविदा कहदिया.ऐसे अचानक परिवार से चले जाने से सारा कपूर परिवार दुखी है.और वही उनके करीबी मित्रो को भी बहुत दुख पहुंचा है.वही उनके बचपन के फ्रेंड संजय कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है.
संजय कपूर ने अपने इंटाग्राम अकाउंट पर अपनी पिक्चर्स शेयर की. इन तस्वीरों को शेयर करते वक्त संजय कपूर काफी भावुक हो गए होंगे ऐसा लगता है जिन्हें याद करते हुए संजय काफी इमोशनल महसूस कर रहे थे. फोटो शेयर करते हुए संजय ने कैप्शन में लिखा है तुम याद आ जाओगे सेक्सी, आपको बता दें कि राजीव कपूर के कम ही दोस्त थे जिनमें से संजय कपूर और महीप कपूर उनके सबसे खास दोस्तों में से एक थे. यह तीनों ही दोस्त साथ में काफी समय गुजारा करते थे महीप ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर राजीव कपूर के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है और उन तस्वीरों में भी काफी पुरानी और यादगार तस्वीरें हैं बीते दिन संजय और वहीं पूरे कपूर परिवार के साथ राजीव कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे.
वहीं रणबीर कपूर ने भाई के चले जाने का दुख जताते हुए कहा है कि मैंने अपने छोटे भाई को खो दिया है डॉक्टरों ने अपनी ओर से हर पूरी कोशिश की है, लेकिन वह उन्हें बचा नहीं सके वही कल राजीव कपूर के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. राजीव कपूर की आत्मा की शांति के लिए रणधीर कपूर ने छोटे भाई के अंतिम संस्कार के सभी रस्मों को पूरा किया।
