पिछले कुछ दिनों से गायक आदित्य नारायण औऱ श्वेता अग्रवाल की शादी जम कर सुर्खियाँ बटोर रही है। सोशल मीडिया पर आदित्य और श्वेता की शादी की बहुत धूम धाम है। श्वेता और आदित्य नारायण बहुत सालों से रिलेशनशिप में थे और अब लास्टली इन दोनों ने अपने प्यार और शादी के बंधन में बदल कर अपने रिश्ते को उसके सही अंजाम तक पहुचा दिया है। श्वेता अग्रवाल जो की पिछले 10 साल से आदित्य नारायण की गर्लफ्रैंड थीं,अब इनकी पत्नी बन चुकी हैं।
बता दें कि इन दिनों यह नया शादी शुदा जोड़ा एक साथ क़्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। इन दोनों की शादी के बाद से ही आदित्य और श्वेता सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं ये दोनों पूरी तरह से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उन दोनों की न्यूली मैरिड लाइफ बहुत अच्छी बीत रही हैं,दोनों ही इस शादी से बहुत खुश हैं।
इनकी शादी के 10 दिन गुजरने के साथ ही इनकी कई सारी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया में वायरल हो चुकी हैं। सोशल मीडिया में इनके फेन्स के बीच यह तस्वीरें धूम मचा रही हैं। अब इनके निजी किस्से भी खुल कर सामने आने लगे हैं। और यह खुलासा किसी और ने नही बल्कि खुद आदित्य नारायण ने किया है। आदित्य ने खुद अपनी पत्नी श्वेता की वे बातें बताई हैं जो उन्हें पसंद हैं,और इसी के साथ इन्होंने वे बातें भी बताई जिनके कारण आदित्य हैरान रह जाते हैं।
पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान आदित्य ने खुद यह बात कहीं की श्वेता बहुत आलसी हैं। उन्होंने कहा कि अपनी पत्नी को बिना कुछ किये,आराम से पूरा दिन समय बिताता देख उन्हें हैरानी होती है। श्वेता की अच्छी आदतों के बारे में बात करते हुए आदित्य ने कहा कि,श्वेता को जो भी काम पसंद है वे उसमे पूरी निपुणता प्राप्त करती हैं। आदित्य ने यह भी कहा कि श्वेता बहुत बुद्धिमान हैं और अपना काम ईमानदारी से करती हैं।
इसके अलावा आदित्य नारायण को अपनी पत्नी श्वेता का काफी पढा लिखा हुआ बहुत अच्छा लगता है। आदित्य बताते हैं कि श्वेता केमिकल इंजीनियर हैं,लेकिन अपनी मेहनत से उन्होंने अभिनय के करियर में भी जगह बनाई,अब श्वेता फैशन डिजाइनर भी बन चुकी हैं। आदित्य नारायण के सूट वे ही डिज़ाइन करती है।
