आज हम आपको शत्रुघन सिन्हा के बारे मे बात करने जारहे जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम्पर बॉलीवुड इंडस्ट्री मे लोहा मनवाया है उनकी कुछ फिल्मे दोस्ताना, जानी दुश्मन,नसीब जैसी फिल्मो मे बेहतरीन अभिने किया है.आपको बतादे शत्रुगन सिन्हा की एक ख़राब आदत थी जिसकी वजह से सभी को परेशानी का सामना करना परता था उनकी आदत सेट पर हमेशा लेट आना जिसकी वजह से डायरेक्टर और उनके कोस्टार को हमेशा प्रॉब्लम होती थी इस वजह से एक बारे शशि कपूर जो की उनके फ्रेंड भी थे वो उनके पीछे बेल्ट लेकर भागे थे उनको मारने के लिये.
शत्रु घन सिन्हा ने टाइम ऑफ़ इंडिया के इंटरव्यू मे बताया था.के जब मे रोज़ तीन घंटे लेट आता था तब मेरे रोज़ लेट आने से परेशान होकर मुजकी मरने की लिये बेल्ट लेकर भागे थे.तब मैंने शशि कपूर को बोला था तुम्हे समय के पाबंद होने के लिये कास्ट किया है , और मुझको टैलेंट के लिये कास्ट किया है.तब शशि कपूर ने कहा देखे कैसे बेशर्मी से केह रहा है.
शत्रुघन सिन्हा ने बताया ये सभी बाते मस्ती मज़ाक़ मे कही थी शशि कपूर ने क्यू के हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे और हमारे बीच मज़ाक चलता रहता था. वही शत्रुघन सिन्हा ने और भी क़िस्से बताए एक बारे उनको शूट के लिये कॉल आया जिसमे वो अमिताभ बच्चन के साथ शूटिंग करना थी और मुझको सुबह 4 : 30 बजे शूट के लिये आना था और मे तब टाइम पर पहुंचा था.वही अंतरिनजली जतरा शूटिंग के दौरान समय से कोलकाता पहुँच गया था.हमेशा मुझको लेट लतीफ़ कहा जाता था, मे योगा किया करता था उस वजह से मे हमेशा लेट होजाता था अगर 9 बजे का शूट होता था तो मे 12 बजे या 12:30 बजे ही पहुँचता था.लेकन मेरी मेमोरी बहुत शार्प थी. मुझे मेरी लाइन्स याद होजाती थी जल्दी ही.और मे उजे एक ही टेक मे ख़तम करदेता था.जिसकी वजह से हम शूट समय से पहले ख़तम करलेते थे.मे वन टेक आर्टिस्ट हू, दुसरे टेक की बहुत ही मुश्किल से ज़रुरत पड़ती थी ।