आपको बताने जा रहे हैं हम आज बॉलीवुड के फेमस एक्टर्स के बारे में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को कौन nahi जानता नाम सुनते ही फैन्स के दिलों की धड़कन तेज हो जाती है. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने इस बार अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में नहीं है बल्कि वह एक नई गाड़ी को लेकर खबरों में आई है,मिली जानकारी के अनुसार शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने एक ब्रांड न्यू कार खरीदी है इस कार का नाम है mercedes-benz v-class. शिल्पा शेट्टी अपनी नई गाड़ी में मुंबई के वर्ली इलाके में नजर आई वह अपने पति राज कुंद्रा बहन और मां के साथ वहां दिखाई दे आपको बता दें शिल्पा शेट्टी की यह कार काफी महंगी है यह एक फैमिली साइज की बड़ी गाड़ी है इसकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. आपको बता दें इस कार की कीमत 71 पॉइंट 1000000 से लेकर 1.46 करोड़ के बीच की है इस कार में एक साथ 7 लोग बैठ सकते हैं यह भी बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने अपने पैसों से यह गाड़ी खरीदी है वह इसे लेकर बेहद खुश. वैसे आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी ही नहीं कई ऐसे बहुत से स्टार्ट है जिनके पास महंगी गाड़ियों की लाइन लगी है.
रितिक रोशन..
आपको बता दें रितिक रोशन के पास 7 करोड़ की कार है जिसका नाम है रोल्स रॉयस बहुत ही लग्जरीज गाड़ी है काफी रफ्तार से चलती है।
अजय देवगन….
आप को बता दे अजय देवगन भी उन स्टार्ट में जिनके पास महंगी गाड़ी है.अजय देवगन ने भी कुछ समय पहले एक rolls-royce गाड़ी खरीदी है इसकी कीमत 6. 95 करोड़ के करीब बताई जाती है।
रणवीर सिंह…
रणवीर सिंह भी उन स्टार्स में से हैं जिनके पास महंगी गाड़ी है रणवीर के पास एस्टन मार्टिन रैपिड कार है जिसकी कीमत 4 करोड़ के करीब है.
अमिताभ बच्चन..
अमिताभ बच्चन के पास भी कई करोड़ों की गाड़ियां हैं उनमें से एक का नाम है बेटले कॉन्टिनेंटल जीटी का ।
संजय दत्त…
संजय दत्त के पास भी बड़ी गाड़ियां हैं उन्होंने हाल ही में 3.27 करोड़ के करीब कि रेंज रोवर खरीदी है.
source.https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/filmibeat+hindi-epaper-filmihin/shilpa+shetti+ne+kharidi+karodo+ki+gadi+ajay+devagan+se+ritik+roshan+tak+sabase+mahange+kar+ke+malik-newsid-n253062458?s=a&uu=0x1997cf9393abe3a3&ss=pd&fbclid=IwAR0V8eLI37GeGMhXhcjBjV3fpjHB1rnTyVVB7yuNO_baZBRIQgU5AhQ8SLw
