आज हम आपको शोले फिल्म के सांभा के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनका असली नाम मैक मोहन है. मैक मोहन बॉलीवुड फिल्मी दुनिया में विलेन का रोल किया है और शोले फिल्म में सांबा नाम का किरदार निभाया था.और वह इस नाम किरदार की वजह से ही काफी फेमस हुए फिल्म इंडस्ट्री में. जब एक स्टोरी बनती है तो उसमें दो ही रोल होते हैं,एक विलन का और एक हीरो का,जब विलेन अपनी दुष्टता दिखाता है तभी हीरो को जोश आता है. इसी तरह कोई भी स्टोरी हो उसके अंदर एक विलन और एक हीरो जरूरी होते हैं. बिना विलन फिल्म अधूरी है और बिना हीरो की फिल्म अधूरी ही रहती है इसलिए विलेन का किरदार भी अपनी जगह काफी जरूरी होता है और उसी तरह हीरो का भी दमदार रोल होना भी जरूरी है. नेगेटिविटी और पॉजिटिविटी नेगेटिविटी विलेन के किरदार से दर्शाती है और पॉजिटिविटी हीरो के किरदार को दर्शाती है.और बहुत से ऐसे भी नेता हैं जिन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने निगेटिव रोल के बल पर अपना लोहा मनवाया है उनमें से ही एक मैक मोहन भी हैं. आए हमआपको उनकी बेटियों के विषय में बताने जा रहे हैं. अगर मैक मोहन की बेटियों की बात की जाए तो मैक मोहन की दो बेटियां हैं.
उनकी बड़ी बेटी मंजारी मखीजानी, छोटी बेटी का नाम विनाती मखीजानी है, और अगर इनकी बेटियों की सुंदरता की बात की जाए दोनों ही बेटियां बहुत खूबसूरत है. आपको बता दें मैक मोहन को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में रमेश सिप्पी की फिल्म शोले से पहचान मिली इस फिल्म में मैक मोहन ने सांबा का किरदार निभाया था.
