आज हम बॉलीवुड के जाने-माने दिलों की धड़कन सलमान खान के बारे में बात करने जा रहे हैं. सलमान खान के फैन फॉलोइंग केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. सलमान खान की एक बहुत बड़ी फैन सोमी अली जो कि पाकिस्तान में रहती हैं. आपको बता दें फैन फॉलोइंग की अगर बात की जाए तो फीमेल सलमान खान की फैन फॉलोइंग लिस्ट में ज्यादा हैं. हम बात करने जा रहे हैं सोमी अली की जो कि पाकिस्तान की वासी हैं.सोमी अली सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं और उन्होंने इस बात को खुल्लम-खुल्ला कह दिया था.
जब सलमान खान की पहली पिक्चर मैंने प्यार किया देखी तब सोमी अली ने सलमान खान को देखते ही फैसला कर लिया था मुझे ऐसे लड़के से शादी करनी है. और सोमी अली ने अपनी मां से बोल दिया मुझे भारत जाना है. सोमी अली की मां ने उनकी बात नहीं सुनी और उनसे कहा तुम अपने रूम में जाओ. लेकिन फिर भी सोमी अली हिंदुस्तान आ गई.आपको बता दें सोमी अली ने अपने ताजा इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं अपनी लाइफ के बारे में.आपको बता दें सोमी अली ने मुंबई टाइम से इंटरव्यू देते हुए कहा 1991 में मैंने प्यार किया फिल्म देखी उस समय में सिर्फ 16 साल की थी.मैंने फिल्म देखी मैंने खुद से कहा यह वही है जिससे मुझे शादी करनी है.इस फिल्म को देखने के बाद सोमी अली ने अपनी मां को कह दिया कल भारत जा रही हूं.लेकिन मां ने मुझे कमरे में जाने के लिए कहा और मैं उनसे गुजारिश करती रही कि मुझे भारत भेज दिया जाए.मैंने मां को वजह भी बताएं कि मैं सलमान से शादी करना चाहती हूं.
सोमी अली ने यह भी बताया कि वह एक्टिंग में करियर नहीं बनाना चाहती थी.साथ ही सोमी अली ने कहा कि मैं इस फ़िल्म इंडस्ट्री में कभी फिट भी नहीं हुई थी. मेरा एक्टिंग का कोई मन नहीं था.उस उम्र में मेरा केवल एक ही मन था कि मैं सलमान खान से शादी कर लू.
दोनों ने किया था एक दूसरे को डेट
आपको बता दें जब सोमी अली भारत आई तब सलमान खान और सोमी अली की नज़दीकियों को लेकर बहुत चर्चा हुई.खबरों के मुताबिक दोनों ने एक दूसरे को काफी लंबे समय तक डेट किया था लेकिन यह रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया. वैसे सोमी अली की लाइफ सलमान खान के इर्द-गिर्द ही घूमती है.आपको बता दें इन बातों के अलावा सोमी अली की लाइफ के बारे में और कोई बात सामने नहीं आई है.