आज हम आपसे आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान के बारे में बात कर रहे हैं.आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने रिया चक्रवर्ती को सपोर्ट करते हुए एक मैसेज दिया है. जी हां हम रिया चक्रवर्ती की बात कर रहे हैं जो पिछले साल सुशांत सिंह मर्डर केस में काफी सुर्खियों में बनी रही और ड्रग्स केस में एक महीना जेल में भी रहना पड़ा.लेकिन रिया को बेल मिल गई थी. रिया चक्रवर्ती का सपोर्ट करते हुए सोनी राजदान ने एक मैसेज किया है. एक्यूजर को जवाब देते हुए कहा,रिया के जेल जाने से वही लोग एक्सपोज़ हुए जिन्होंने रिया चक्रवर्ती को जेल भेजा था.और इसके बाद सोनी राजदान ने यह भी कहा रिया चक्रवर्ती बिल्कुल निर्दोष थी उन्हें फंसाया गया
हुआ यूं कि एक यूजर ने अर्नब गोस्वामी की चैट लीक होने के पश्चात ट्वीट किया रिया जेल गई थी और रिया का करियर भी खराब हो गया है. देखते हैं अब अर्नब का क्या होगा. एस पर सोनी राजदान ने कहा जिन लोगों ने रिया को जेल भेजा था वही लोग एक्सपोज़ हुए हैं. वो ट्विस्ट डिज़ाइज की मासूम विकटम थी. क्यों कोई उनके साथ काम नहीं करेगा? मुझे लगता है वह बहुत अच्छा काम करेंगी.
आपको बता दें मित्रों साल 2020 खास नहीं रहा वहीं रिया चक्रवर्ती के लिए देखा जाए तो उनके लिए भी काफी खराब रहा.अपने वापस जिंदगी में लौटने के लिए साल 2020 को एक भयानक सपना समझ कर भुला कर अपनी पहले जिंदगी में वापस लौटने की कोशिश कर रही हैं. हम आपको बता दें रिया चक्रवर्ती अब बड़े पर्दे पर फिर से वापसी कर रही हैं. और इस सबके चलते रिया के करीबी मित्र रूमी जाफरी ने हाल ही में एक न्यूज़ पोर्टल से बातचीत में रिया की वापसी की बात की थी.रूमी जाफरी ने कहा है कि रिया इन सब से जल्द ही वापस बाहर आ जाएगी.उनके मुताबिक रिया एक बहुत ही टैलेंटेड एक्ट्रेस है. रूमी जाफरी के मुताबिक रिया चक्रवर्ती के केस में बॉलीवुड दो गुटों में बट जाने पर रूमी जाफरी ने कहा लोगों ने इस मुद्दे पर अपनी राय बना ली है. अभी हमें न्यायपालिका को अपना फैसला देने के लिए इंतजार करना चाहिए. और रिया की भी निष्पक्ष सुनवाई करनी चाहिए.
फिल्म निर्माता ने यह भी कहा कि उनके पास उन लोगों के लिए सबसे अधिक सम्मान है, जिन्होंने तब उनका समर्थन किया था.
आपको हम बता दें कि सुशांत सिंह की मौत से पहले रूमी जाफरी और रिया चक्रवर्ती, और एक्टर को लेकर एक फिल्म पर काम कर रहे थे.दोनों जल्द ही एक प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाले थे.जिसकी शूटिंग वर्ष 2020 में शुरू होने वाली थी.