जब फिल्म इंडस्ट्री के सभी सेलेब्स, अपनी फिल्मों की शूटिंग और बिजी शेड्यूल से थक जाते हैं. और अपने आप को एक बार फिर रिफ्रेश करने के लिए अपनी फैमिली के साथ घूमने के लिए निकल जाते हैं. फिल्म इंडस्ट्री के अधिकतर एक्टर्स गोवा में अपना हॉलीडे मनाना पसंद करते हैं.
और इसी के साथ भारत में सबसे ज्यादा लोग गोवा घूमने के लिए जाते हैं. खास तौर पर न्यूली मैरिड कपल गोवा घूमने के लिए जाते हैं. फिल्म इंडस्ट्री के अनेकों सेलेब्स ने गोवा में अपने खुद के घर भी ले रखे हैं. इनके यह घर किसी महल से कम नहीं दिखते. आज हम आपको आर्टिकल के जरिए बॉलीवुड के स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने गोवा में खुद के घर ले रखे हैं. और इनके यह घर सुंदरता के मामले में महल को भी टक्कर देते हैं.
प्रियंका चोपड़ा –
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में पॉपुलर प्रियंका चोपड़ा ने गोवा में अपना एक शानदार घर खरीदा है. उन्होंने अपने शानदार घर का नाम लेविश रखा है. जहां पर प्रियंका चोपड़ा अपने पूरे परिवार के साथ हॉलिडे मनाने जाती हैं. उनकी इस शानदार घर के चारों तरफ हरियाली ही नजर आती है. प्रियंका चोपड़ा का यह घर अंदर और बाहर से बहुत ही खूबसूरत है. भारत के साथ ही प्रियंका चोपड़ा ने विदेशों में भी कई शानदार बंगले खरीदे हैं. लेकिन जब भी प्रियंका चोपड़ा भारत में हॉलिडे मनाने के लिए आती है तो अपने इस गोवा वाले विला में ही रहना पसंद करती हैं.
अक्षय कुमार-
फिल्म इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय, इतने प्यार से लोग अक्की कहते हैं. अक्षय कुमार ने भी गोवा में एक शानदार घर खरीदा है. यह शानदार विला उन्होंने 14 साल पहले खरीदा था. इस घर में वह हमेशा छुट्टी मनाने के लिए अपनी पूरी फैमिली के साथ जाते रहते हैं. ट्विंकल खन्ना ने अपने इस घर को बड़े ही खास तरीके से सजाया है. अक्षय कुमार का यह घर किसी महल से कम नहीं लगता. इस घर में आराम की सभी सुख सुविधा मौजूद है. अक्षय कुमार ने अपना यह शानदार बंगला 5 करोड़ में खरीदा है. और इस घर को सजाने के लिए उन्होंने काफी पैसे भी लगाए हैं. इस घर की सुंदरता को देखकर कहा जा सकता है कि यह किसी फाइव स्टार होटल पर कम नहीं लगता. उनका यह घर अंजुना बीच पर बना हुआ है और उनके घर से समुंदर का सुंदर नजारा देखने को मिलता है. अभिनेता अक्षय कुमार को समुद्र बहुत पसंद है. और मुंबई में भी उनका घर समुंदर के किनारे है.
पूजा बेदी-
टीवी जगत और फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री पूजा बेदी का गोवा में बड़ा ही शानदार घर है. इस घर को उन्होंने बड़े ही खास तरीके से सजाया है. उनका यह घर एक और से सी फेसिंग है. पूजा बेदी अपने इस घर को फिल्मों की शूटिंग के लिए किराए पर भी देती है. उनकी इस घर की तस्वीरें कई बार सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. कहा जा रहा है कि पूजा बेदी अपने इस घर को किराए पर देने वाली है.
अमृता अरोड़ा –
मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा, अपने फैमिली के साथ गोवा में हॉलीडे इंजॉय करने के लिए जाया करती हैं. अमृता अरोड़ा की इस शानदार घर में अभिनेता अर्जुन कपूर भी मलाइका अरोड़ा के साथ में हॉलीडे इंजॉय करते नजर आ चुके हैं. अमृता अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. अमृता अरोड़ा की इस घर से समुंदर का सुंदर नजारा देखने को मिलता है.
आशका गोरेडिया…
टीवी जगत और फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री आशका अपने पति के साथ गोवा में रहती है. सोशल मीडिया मैं उनके घर की तस्वीरें देखी जा सकती है. उन्होंने गोवा वाले सुंदर से घर में अपने पति ब्रेंट गोबल के साथ योगा करती हुई सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. उनका शानदार घर एक और से सी फेसिंग है ।
आफताब शिवदासानी –
इस लिस्ट में आफताब शिवदसानी का भी नाम शामिल है। इनका गोवा में होलीडे होम है जो कि कैलंग्यूट बीच के पास बना है। आफताब जब भी गोवा होलीडे के लिए जाते हैं तो अपने इसी शानदार बंगले में ठहरते हैं।
