करण देओल ने अपनी दूसरी दादी हेमा मालिनी की तारीफ की है,एक अंग्रेजी न्यूज वेव्बसाइट को दिए इंटरव्यू में जब 30 साल के करण से पूछा गया कि वे बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के बारे में क्या कहते हैं,तो उन्होंने जवाब दिया, “शुरुआत से आखिर तक उनका शानदार और प्रतिष्ठित करियर रहा है,जी हां, मैंने उनकी एक-दो फिल्में देखी हैं,वे शानदार अदाकारा हैं!
1979 में हेमा से दूसरी शादी की थी-
धर्मेंद्र ने 1979 में हेमा मालिनी से दूसरी शादी की थी,दोनों की दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं,जबकि पहली पत्नी प्रकाश कौर से धर्मेंद्र के चार बच्चे (दो बेटे सनी देओल, बॉबी देओल और दो बेटियां विजेता और अजीता) हैं,धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर को तलाक दिए बगैर हेमा से शादी की थी,धर्मेंद्र और हेमा ने ‘शोले’, ‘सीता और गीता’, ‘राजा जानी’, ‘द बर्निंग ट्रेन’ और ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है!
सनी देओल को लेकर एक वक्त यह चर्चा थी कि उन्होंने अपनी सौतेली मां हेमा मालिनी पर चाकू से हमला किया था,हालांकि,सनी की मां प्रकाश कौर ने इसका खंडन किया था,1981 में उन्होंने अपने पहले और इकलौते इंटरव्यू में कहा था,यह सही नहीं है,हर बच्चा चाहता है कि उसके पापा उसकी मां को ही सबसे ज्यादा प्यार करें,इसका मतलब यह नहीं है कि वह उस दूसरी औरत को मार देगा,जो कि उसके पिता को प्यार करती है,मैं ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं हूं,लेकिन अपने बच्चों की नजरों में दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हू,मैंने अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दिए हैं और मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि वे कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचा सकते!
करीब चार साल पहले हेमा मालिनी ने ऑटोबायोग्राफी ‘बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ लॉन्च की थी,इस दौरान उन्होंने सनी देओल के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की थी,उन्होंने कहा था, “लोग सोचते हैं कि हमारे बीच कैसा रिश्ता है,जब भी जरूरत होती है,सनी हमेशा साथ होते हैं,जब वह हादसा (हेमा मालिनी का 2015 में हुआ कार एक्सीडेंट) हुआ था,तब सनी सबसे पहले मुझे देखने पहुंचे थे,वे सब चीजों का ख्याल रखते हैं,जिस तरह से वे ध्यान रखते हैं,उससे साफ है कि हमारा रिश्ता कैसा है!
हेमा ने ऑटोबायोग्राफी ‘बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में बताया है कि शादी के बाद वे कभी धर्मेंद्र के घर नहीं गईं,उन्हें लिखा है,मैं किसी को डिस्टर्ब नहीं करना चाहती थी,धरमजी ने मेरे और मेरी बेटियों के लिए लिए जो किया,मैं उसमें खुश हूं,उन्होंने एक पिता की भूमिका बखूबी निभाई,आज मैं काम करती हूं और अपनी डिग्निटी को मेंटेन करने में सक्षम हूं,क्योंकि मैंने अपनी जिंदगी को आर्ट और कल्चर से जोड़ लिया है,मुझे लगता है कि अगर सिचुएशन इससे थोड़ी भी अलग होती तो मैं आज वहां न होती, जहां हूं!