दमदार एक्टिंग करने वाले इस अभिनेता ने की थी सनी देओल की पिटाई, आप भी जाने नाम ?आपको बता दें कि हमारे साउथ और बॉलीवुड के कुछ ऐसे फिल्मी सितारे भी हैं जो कि अपनी रील लाइफ बल्कि रियल लाइफ में भी अपने कारनामों की वजह से काफी चर्चित रहे हैं.
बॉलीवुड के कुछ ऐसे चर्चित अभिनेता हैं जो अपनी डाला था अपने रुतबे और अपनी शोहरत अपने कारनामों की वजह से लोगों के बीच हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों के बारे में बताने जारहे हैं.धर्मेंद्र जी को कौन नहीं जानता बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती जो अपनी अदाकारी और अपने टैलेंट के नाम से जाने जाते हैं बॉलीवुड में अपने जमाने के सुपरस्टार अभिनेताओं की लिस्ट में उनका नाम आता है.और बॉलीवुड में उस समय में धर्मेंद्र जी के साथ हर कोई निर्देशक डायरेक्टर उनके साथ काम करना चाहता था और एक्टर्स भी उनके साथ पिक्चरों में फिल्मों में काम करना चाहते थे.अरे धर्मेंद्र जी के फैंस आज भी धर्मेंद्र जी फिल्मों को नहीं भूल पाए हैं उनकी एक्टिंग को आज भी याद करते हैं.धर्मेंद्र जी ने अपने समय में एक से एक हिट फिल्म दी है.
आपको बता दें धर्मेंद्र जी के बड़े बेटे सनी देओल का जन्म साल 1956 को 19 अक्टूबर को हुआ था.सनी देओल की उम्र 63 साल हो चुकी है.एक बार सनी देओल के पिता धर्मेंद्र जी ने सनी देओल की काफी पिटाई की थी.एक बार इंडियन आइडल के सेट पर धर्मेंद्र जी सनी देओल और बॉबी देओल जी पहुंचे थे और उन्होंने उस समय उस सेट पर धर्मेंद्र जी ने यह बात बताई थी, धर्मेंद्र जी ने बताया कि मैं ने जमकर एक बार सनी देओल की पिटाई की थी तब सनी देओल छोटे थे. आपको बता दें धर्मेंद्र जी ने सनी देओल को गन टॉय दिया था लाकर और सनी देओल उसको लेकर काफी खुश थे और काफी मस्ती से खेल रहे थे. खेल खेल में सनी देओल ने घर के सारे शीशों को तोड़ दिया था उस गन टॉय से. तब धर्मेंद्र जी को काफी गुस्सा आया था सनी देओल पर तभी धर्मेंद्र जी ने सनी देओल की पिटाई की थी जमकर.
