किसी व्यक्ति द्वारा दी गई जानकारी कितना जरूरी होती है.हम सभी जानते है कि अगर फार्म भरने में गलती हो जाए तो उसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.लेकिन अगर कोई व्यक्ति गलती जानबूझ कर करे ओर उसका मकसद मजाक बनाना हो तो ओर भी ओर भी खतरनाक है.हमारे आसपास ऐसे लोग भी होते है जो किसी ना किसी वजह से मजाक करते रहते है.उनका मजाक कभी कभी बड़ा साबित हो जाता है.हाल ही ने बिहार की एक कॉलेज में एक छात्र ने ऐसा मजाक किया कि पूरा कॉलेज प्रशासन हड़कंप में आ गया.अभिनेता इमरान हाशमी को इसकी सफाई देनी पड़ी.
आप सोच सकते है उसने ऐसा क्या किया.चलिए आपको बताते उसकी कारनामा.बिहार में स्थित भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के क्षेत्र में आने वाली एक कॉलेज में सेकंड ईयर के छात्र ने अपने फार्म में माता का नाम मशहूर अभिनेत्री ओर पूर्व पोर्न स्टार सनी लियोन एवं पिता का नाम भारतीय बॉलीवुड के स्टार इमरान हाशमी का नाम भर दिया.छात्र का नाम कुंदन सिंह भरा है वहीं पत्ते पर रेड लाइट एरिया लिखा.यह घटना धनराज महेता कॉलेज की है.कॉलेज प्रशासन ने फार्म देखकर अचमभित रह गए.यह घटना ओर को फार्म सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.यूजर ने इसे की खूब शेयर किया.यह पोस्ट इतनी सोशल मीडिया पर वायरल हुई की इमरान हाशमी के पास भी पहुंच गई.
इस पर अभिनेता इमरान हाशमी ने अपनी पोस्ट से सफाई दी और कहा कि “में कसम खाता हूं कि ये में नहीं हूं”जब उनके फैंस को पता चला तो चकित हुए.हालाकि इमरान हाशमी ऐसे मामलो मे सुर्खियां में रहते है.कॉलेज प्रशासन ने उस लड़के को ढूंढने की कोशिश भी की लेकिन अभी तक उसका पता नहीं लग पाया है.कहा जा रहा ये कारनामा किसी बाहर के छात्र ने किया है.अभिनेता इमरान हाशमी हमेशा ऐसे ही मामलो में यूजर का ट्रॉल होते रहते है.