भारतीय बॉलीवुड की बोल्ड अदाकार माने जाने वाली सन्नी लियोन ने भारतीय बोलीवुड में अपनी जगह स्थापित कर ली है.सन्नी लियोन के पास दो देशों की नागरिकता है.उनके पास कनाडा ओर अमेरिका की नागरिकता है.पूरे विश्व में सन्नी लियोन को पोर्न स्टार के रूप में जाना जाता है.सन्नी लियोन इसके अलावा भी व्यापार में भी अपना नाम।कमा चुकी है.सन्नी लियोन की अभिनय के लिए उन्हें 2003 में पेंटहाउस पेंट ऑफ़ द इयर के लिए नमिनेट किया था.सन्नी लियोन ने अपनी केरियर में बहुत नाम कमाया है.बॉलीवुड में उनकी पहचान एक बोल्ड अदाकारा के रूप में कि जाती है.सन्नी लियोन मुख्यत फिल्मों और टीवी शो में काम करती है.आपको जानकर हैरानी होगी सन्नी लियोन का रीयल नेम करनजीत कोर वोहरा है.इनका जन्म 13 मई 1981 में कनाडा में हुआ था.सन्नी लियोन ने 2013 तक पोर्न स्टार बतौर काम किया है।
उसके पश्चात उन्होंने अपने आपको बॉलीवुड ओर टीवी शो में रखा हुआ है.आपको बता दे सन्नी लियोन टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस में सीजन 5 में भाग लिया था.सन्नी लियोन की शादी 2011 में डेनिस वेबर से हुई थी.सन्नी लियोन की पर्सनल लाइफ काफी अच्छी रही है.उनके ओर पति के बीच कैमियो सबको मालूम है.हाल ही में सन्नी लियोन के पति डेनिस वेबर का 41वा जन्म दिवस मनाया गया था.सन्नी लियोन ने अपने पति को लिपलॉक किस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था.
डेनिस वेबर मूल रूप से अमेरिका के है जो प्रोड्यूसर एक्टर आदि है.डेनिस कॉलेज में पढ़ते हुए “द दिस्परोज” नामक रॉक बैंड की स्थापना की थी.डेनिस वेबर अपनी फिल्म प्रोडक्शन का नाम “सनसिटी मीडिया और एंटरमेंट”रखा है. 2017 में डेनिस वेबर ओर सन्नी लियोन ने एक बचे को गोद लिया था जो भारत के लातूर गांव की थी.यह पति पत्नी काफी खुश रहते है.
सन्नी लियोन ने उनके जन्म दिवस पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि तुम बहुत अच्छे हो.इतने साल के बाद भी मुझसे इतना ही प्यार करते हो.तुम स्मार्ट हो साहसी हो.तुम्हे जन्मदिन की शुभकामनाए.सन्नी लियोन के पति ने फिल्म जैकपॉट में छोटा सा कैमियो रोल भी किया था.
डेनिस वेबर एक नेक दिल इंसान भी है.उनके द्वारा कही चैरिटी संस्था चलाई जाती है.सन्नी लियोन ने बॉलीवुड में रागिनी एमएमएस 2,जिस्म 2 आदि फिल्मों में अभिनय किया है.सन्नी लियोन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटो अपलोड करती रहती है ।